Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

मीडिया

Diwali Bonus 2022 : रेलवे कर्मचारियों को मिला 78 दिन का बोनस, अकाउंट में आने वाले हैं इतने रुपये

Diwali Bonus 2022 : रेलवे कर्मचारियों को मिला 78 दिन का बोनस, अकाउंट में आने वाले हैं इतने रुपये

Indian Railway Diwali Bonus. भारतीय रेलवे ने अपने लाखों कर्मचारियों (Railway Employees) को इस साल भी 78 दिनों का दिवाली बोनस (Diwali Bonus) देने का ऐलान किया है. दीवाली के त्योहार से पहले बोनस के मद में रेलवे कर्मचारियों के अकाउंट में करीब 17,951 रुपये क्रेडिट (Credit) होने जा रहे हैं. इसका फायदा करीब 11.27 लाख रेल कर्मियों को होगा. इस फेस्टिव बोनस का भुगतान दशहरे से पहले हो जाएगा. बताया जा रहा है कि इस बोनस को बांटने में रेल विभाग का 1832.09 करोड़ रुपये खर्च होगा. बोनस राशि आज कर्मचारियों के खाते में पहुंच जाने की उम्मीद है.

रेल मंत्रालय के प्रवक्ता के मुताबिक रेल कर्मचारियों को बोनस दिए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है. इस प्रोडक्शन लिंक्ड बोनस यानी पीएलबी (PLB) के भुगतान के लिए निर्धारित सीमा 7,000/- रुपए प्रति माह है. इसके तहत हर पात्र रेलवे कर्मचारी को 78 दिन के लिए देय अधिकतम राशि 17,951 रुपये का भुगतान किया जाएगा. गौरतलब है कि रेलवे के कर्मचारियों को पिछले साल 2021 में भी 78 दिन का बोनस दिया गया था.

रेल मंत्रालय से जारी बयान के मुताबिक,  ‘सभी कर्मचारियों ने अपनी यात्री और माल सेवाओं के कार्यनिष्‍पादन में अहम भूमिका निभाई है. हमारे इन रेलकर्मियों ने देश की इकॉनमी को आगे ले जाने में भी अहम भूमिका निभाई है. पीएलबी का भुगतान एक प्रोत्साहन के रूप में काम करेगा. यह बड़ी संख्या में रेल कर्मचारियों, विशेष रूप से रेलवे के निष्पादन और प्रचालन में शामिल कर्मचारियों को उनकी उत्पादकता में सुधार लाने और रेलवे ग्राहकों के लिए संरक्षा, गति और सेवा सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित करने में मदद करेगा. पीएलबी का भुगतान करने से आने वाले त्योहारों में अर्थव्यवस्था में मांग को भी बढ़ावा मिलेगा.’

#Railway employees # bonus

 

Spread the love

Latest

You May Also Like

न्यूज हंट

इंजीनियरिंग में गेटमैन था पवन कुमार राउत, सीनियर डीओएम के घर में कर रहा था ड्यूटी  DHANBAD. दो दिनों से लापता रेलवे गेटमैन पवन...

रेल यात्री

PATNA.  ट्रेन नंबर 18183 व 18184 टाटा-आरा-टाटा सुपरफास्ट एक्सप्रेस आरा की जगह अब बक्सर तक जायेगी. इसकी समय-सारणी भी रेलवे ने जारी कर दी है....

न्यूज हंट

 JAMSHEDPUR. 18183 टाटा-आरा एक्सप्रेस अब बक्सर तक जायेगी. रेलवे बोर्ड ने इस आदेश को हरी झंडी दे दी है. इस आशय का आदेश जारी...

न्यूज हंट

बढ़ेगा वेतन व भत्ता, जूनियनों को प्रमोशन का मिलेगा अवसर  CHAKRADHARPUR.  दक्षिण पूर्व रेलवे के अंतर्गत चक्रधरपुर रेलमंडल पर्सनल विभाग ने टिकट निरीक्षकों की...