Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

रेल यात्री

पांशकुड़ा : कोरोना के दौरान बंद सभी ट्रेनों को फिर से शुरू करने की मांग पर विरोध प्रदर्शन

पांशकुड़ा : कोरोना के दौरान बंद सभी ट्रेनों को फिर से शुरू करने की मांग पर विरोध प्रदर्शन

तारकेश कुमार ओझा , खड़गपुर

कोरोना काल में बंद सभी ट्रेनों को अविलंब शुरू करने की मांग पर शनिवार को नागरिक प्रतिरोध मंच दक्षिण पूर्व रेलवे, खड़गपुर डिवीजन शाखा की ओर से पांशकुड़ा स्टेशन पर विरोध प्रदर्शन किया गया. जिसके तहत हल्दिया और दीघा मार्गों पर कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को फिर से शुरू करने और भद्रक पैसेंजर जैसी सैकड़ों यात्री ट्रेनों को एक्सप्रेस ट्रेनों में बदलने का पुरजोर विरोध किया गया. कार्यक्रम में नागरिक प्रतिरोध मंच के दक्षिण पूर्व रेलवे की खड़गपुर शाखा के प्रतिनिधि सहित यात्रियों ने भाग लिया.

पांशकुड़ा : कोरोना के दौरान बंद सभी ट्रेनों को फिर से शुरू करने की मांग पर विरोध प्रदर्शनआम यात्रियों के साथ-साथ लोगों के हस्ताक्षर भी लिए गए. यह हस्ताक्षरित मांग पत्र पांशकुड़ा स्टेशन प्रबंधक के माध्यम से महाप्रबंधक को दिया गया. पांसकुड़ा स्टेशन पर विरोध सभा में नागरिक प्रतिरोध मंच दक्षिण पूर्व रेलवे खड़गपुर मंडल के अध्यक्ष मधुसूदन बेरा तथा समिति के संयुक्त सचिव सरोज माईती और कार्यालय सचिव तपन नायक भी उपस्थित थे. पांशकुड़ा स्टेशन प्रबंधक ने मांग को उच्च अधिकारियों को भेजने का वादा किया.

नेताओं ने कहा कि हाल ही में रेलवे विभाग ने स्टेशन विकास शुल्क के नाम पर ट्रेनों के यात्री किराए में बढ़ोतरी की घोषणा की है. रेल मंत्रालय ने यह सर्कुलर 31/12/2021 को जारी किया है. जिसके तहत प्रति व्यक्ति 10 से 50 रुपये ज्यादा देने का प्रस्ताव है. इसमें जीएसटी भी जोड़ा जाएगा. केंद्र सरकार ने कुछ महीने पहले राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन (एमएनपी) योजना की घोषणा की थी. जहां अगले चार साल में छह लाख करोड़ रुपये की वसूली का लक्ष्य है.

इसके लिए, केंद्र सरकार ने राज्य के स्वामित्व वाली लाभकारी कंपनियों को पानी की दरों पर विशेष उद्योगपतियों को सौंपने की योजना बनाई है.यह भारत में लगभग 400 स्टेशनों, लंबी दूरी की 40 ट्रेनों, दार्जिलिंग सहित पांच टॉय ट्रेनों और 109 मार्गों पर 151 जोड़ी ट्रेनों को निजी मालिकों को सौंपने की योजना बना रहा है. .घाटशिला लोकल, झाड़ग्राम लोकल, बेलदा-हावड़ा लोकल, आद्रा-हावड़ा-शिरोमणि पैसेंजर, हावड़ा-टाटा पैसेंजर, दीघा-हावड़ा कांडारी एक्सप्रेस समेत वे तमाम बंद ट्रेनों को यात्री हित में अविलंब शुरू किया जाए .

Spread the love

Latest

You May Also Like

रेल यात्री

PATNA.  ट्रेन नंबर 18183 व 18184 टाटा-आरा-टाटा सुपरफास्ट एक्सप्रेस आरा की जगह अब बक्सर तक जायेगी. इसकी समय-सारणी भी रेलवे ने जारी कर दी है....

न्यूज हंट

बढ़ेगा वेतन व भत्ता, जूनियनों को प्रमोशन का मिलेगा अवसर  CHAKRADHARPUR.  दक्षिण पूर्व रेलवे के अंतर्गत चक्रधरपुर रेलमंडल पर्सनल विभाग ने टिकट निरीक्षकों की...

रेल यात्री

JASIDIH. मोहनपुर-हंसडीहा-गोड्डा नई रेलखंड पर बुधवार 6 मार्च से देवघर-गोड्डा के बीच पहली 03786/03785 देवघर-गोड्डा डीएमयूट्रेन का परिचालन शुरू हो गया. भाजपा सांसद डॉ....

न्यूज हंट

रुटीन तबादलों का रास्ता हुआ साफ, डीजी/आरपीएफ ने जवान से लेकर एएससी तक का रखा ध्यान    Transfer System Changed In RPF. देश भर में...