Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

देश-दुनिया

दक्षिण पूर्व रेलवे में तीन नये एसीएम की पोस्टिंग, दो का तबादला

रेलहंट ब्यूरो, कोलकाता

दक्षिण पूर्व रेलवे में विभागीय स्तर पर आयोजित परीक्षा के आधार पर सफल तीन सहायक वाणिज्य प्रबंधक (एसीएम) की पोस्टिंग का आदेश मुख्यालय ने जारी कर दिया है. 9 सितंबर को जारी पत्र के अनुसार सीसीई खड़गपुर के पदोन्नति पाकर एसीएम बने सोपन दत्ता की खड़गपुर का एसीएम बनाया गया है. वहीं सीसीई डांगुवापोशी चक्रधरपुर रेलमंडल के बबन कुमार की भी पोस्टिंग खड़गपुर में दी गयी है. वही खड़गपुर के सीसीसी से एसीएम की पोन्नति पाने वाले अश्विनी कुमार मिश्रा को चक्रधरपुर रेलमंडल में सहायक वाणिज्य प्रबंधक बनाकर भेजा गया है.

तीन नये एसीएम की पोस्टिंग के अलावा एसीएम रिफंड कोलकाता अनुपम पलाढी को कोलकता में ही एसीएम पीएस बनाया गया है. वहीं एसीएम सीकेपी पवन कुमार चौरसिया का तबादला कर उन्हें एसीएम रिफंड कोलकाता के पद पर तैनात किया गया है. यह पदोन्नति काॅमर्शियल विभाग में 30 प्रतिशत एलडीसीई कोटा के तहत की गयी है. यह पदोन्नति पांच पदों के लिए निकाली गयी थी जिसमें चार जेनरल और एक आरक्षित सीट शामिल थी. एक जनरल और एक आरक्षित सीट पर बहाली पूर्व की बहाली में कोर्ट में उलझ गयी है जिसका निर्णय आने के बाद उन पदों को भरा जायेगा.

बबन कुमार

अश्विनी कुमार मिश्रा

नये एसीएम की प्रोमोशन का आदेश 3 सितंबर को प्रभारी दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम की ओर से जारी किया गया था. एसीएम के पद पर पदोन्नति पाने वाले सभी नये अफसरों को ग्रेड बी फाउंडेशन प्रोग्राम के लिए बड़ोदरा भेजा जायेगा. बताते चले कि जोनल स्तर पर एसीएम व एसीओ पद पर ग्रेड बी अफसरों के चयन के लिए 20 जनवरी को प्रोमोशन परीक्षा ली गयी थी.

इसमें 10 लोगों का चयन किया गया था. इनमें सीसीआई सीकेपी अंजनी कुमार राय, सीसीसी सीकेपी अनुपल गुलजार आनंद, सीईक्यू जीआरसी अनिंदम भट्टाचार्यी, सीसीसी केजीपी अश्विनी कुमार मिश्रा, सीएस कोलकाता अर्जीत बनर्जी, सीसीआई सीकेपी बबन कुमार, एसआरडीआई सीकेपी मोनिक दत्ता, सीसीआई केजीपी सोपन दत्ता, सीसीआई सीकेपी सुहरिता राय और सीसीआई आद्रा सोमनाथ घोष का चयन किया गया था. चयनित 10 प्रतिभागियों का साक्षात्कार 30 अगस्त को कोलकाता में लिया गया और उसका रिजल्ट चार दिन बार तीन सितंबर को जारी किया गया. इसमें तीन आवेदकों को एसीएम पद के लिए चयनित किया गया है. इसमें सोपन दत्ता, बबन कुमार और अश्विनी कुमार मिश्रा शामिल है. तीनों की पोस्टिंग भी कर दी गयी है. रेलहंट की ओर से तीनों सफल प्रत्याशियों का बहुत बधाई.

सूचनाओं पर आधारित समाचार में किसी सूचना अथवा टिप्पणी का स्वागत है, आप हमें वाट्सएप 6202266708 या मेल railnewshunt@gmail.com पर भेज सकते है हम उसे पूरा स्थान देंगे. 

Spread the love

Latest

You May Also Like

रेलवे यूनियन

रेलवे बोर्ड के साथ AIRF के PNM में ट्रैकमेन को 4200 ग्रेड पे देने और अप्रेंटिसों की GM प्रक्रिया से बहाली का प्रस्ताव क्वार्टरों...

रेलवे न्यूज

Patna. डेहरी रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल ने चेकिंग के दौरान एक युवक के पास से 15 लाख रुपए नकदी पकड़ा है. आरपीएफ...

रेलवे न्यूज

पेंशन को लेकर डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट घर बैठे जमा कर सकते है सेवानिवृत्त कर्मी : श्रीमती अनु गुप्ता  Ahmedabad.  इंडियन रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन, भावनगर...

रेलवे न्यूज

Lucknow. मुंबई एलटीटी एसी एक्सप्रेस में 16 अप्रैल 2023 की रात पुलिस के दो जवानों के बेटिकट होने पर जुर्माना करने वाले मुंबई सीएसटीएम...