KHARAGPUR: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार 10 फरवरी 2023 को सीएसटीएम से सोलापुर और साईंनगर शिरडी से जोड़ने वाली 9वीं और 10वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें सिद्धेश्वर, शिरडी और त्र्यंबकेश्वर के तीर्थ शहरों को जोड़ेगी. मुंबई-शिर्डी और मुंबई-सोलापुर वंदे भारत ट्रेनें सिद्धेश्वर, अक्कलकोट, तुलजापुर, सोलापुर के पास पंढरपुर और पुणे के पास आलंदी के तीर्थ शहरों को तेजी से कनेक्टिविटी प्रदान करेंगी. छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के प्लेटफार्म नं. 18 पर आने के बाद, प्रधानमंत्री ने मुंबई-साईंनगर शिरडी वंदे भारत का निरीक्षण किया. उन्होंने ट्रेन के चालक दल और कोच के अंदर बैठे बच्चों से बातचीत भी की.

प्रधानमंत्री के वंदे भारत की रवानगी का लाइव प्रसारण देखते अधिकारी
नई वंदे भारत एक्सप्रेस यात्रियों को यात्रा के समय में 1 घंटा 30 मिनट बचाने में मदद करेगी क्योंकि इस रूट पर सबसे तेज ट्रेन वर्तमान में 7 घंटे 55 मिनट का समय लेती है. 02 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने के अवसर पर, खड़गपुर मंडल ने शुक्रवार को पर्यवेक्षक प्रशिक्षण केंद्र में खड़गपुर के साईं भक्तों के लिए उक्त कार्यक्रम का विशेष लाइव प्रसारण आयोजित किया. श्री शिरडी साईं बाबा सेवा संघ, न्यू सेटलमेंट क्षेत्र के लगभग 70-80 भक्तों ने एसटीसी में हरी झंडी दिखाने के कार्यक्रम के लाइव प्रसारण में भाग लिया.

प्रधानमंत्री के वंदे भारत की रवानगी का लाइव प्रसारण देखते लोग
उपस्थित लोगों ने विशेष व्यवस्था के लिए प्रधानमंत्री और रेल प्रशासन के प्रति अपनी खुशी और आभार व्यक्त किया. उन्होंने निकट भविष्य में खड़गपुर से साईं धाम को जोड़ने वाली ऐसी वंदे भारत ट्रेनें शुरू करने का भी अनुरोध किया.
मुंबई-सोलापुर वंदे भारत ट्रेन और मुंबई-साईंनगर शिरडी वंदे भारत ट्रेन दो ऐसी ट्रेनें हैं जिन्हें प्रधानमंत्री ने मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह नए भारत के लिए बेहतर, अधिक कुशल और यात्रियों की जरूरतों के अनुकूल परिवहन से संबंधित बुनियादी ढांचे के निर्माण के प्रधानमंत्री के सपने को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा.
Happy to be in Mumbai. Inaugurating projects aimed at boosting connectivity in Maharashtra. https://t.co/03hmIIg51P
— Narendra Modi (@narendramodi) February 10, 2023
मुंबई-सोलापुर वंदे भारत ट्रेन देश की नौवीं वंदे भारत ट्रेन होगी. यह नई विश्वस्तरीय ट्रेन मुंबई और सोलापुर के बीच कनेक्टिविटी को बेहतर करेगी और सोलापुर में सिद्धेश्वर, सोलापुर के निकट अक्कलकोट, तुलजापुर, पंढरपुर और पुणे के निकट आलंदी जैसे महत्वपूर्ण तीर्थस्थलों की यात्रा को भी सुविधाजनक बनाएगी.
मुंबई-साईनगर शिरडी वंदे भारत, जोकि देश की दसवीं वंदे भारत ट्रेन है, महाराष्ट्र के नासिक, त्र्यंबकेश्वर, साईंनगर शिरडी और शनि सिंगनापुर जैसे महत्वपूर्ण तीर्थस्थलों के साथ कनेक्टिविटी को बेहतर करेगी.
