अहमदाबाद. पर्यावरण जागरूकता के तहत रेलवे परिसर में लगातार पौधारोपण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इस मुहिम में रेलवे यूनियन नेता संजय सूर्यबली SAVE EARTH NGO के साथ मिलकर लगातार कार्यक्रम आयोजित कर रहे जिसमें रेल परिसरों एवं अन्य स्थानों पर पौधारोपण किया जा रहा है.
09 अगस्त मंगलवार को अहमदाबाद के ऑफिसर्स फ्लैट, ड्राइवर्स कॉलोनी, मणिनगर ईस्ट में CDO ADI BG सागर गोयल के मार्गदर्शन मे पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें SAVE EARTH NGO से सुश्री संध्या यादव कार्यकर्ताओं के साथ पौधे लेकर उपस्थित थी.
CDO – BG – ADI सागर गोयल, ADME – ADI नीतीश और अमित कुमार ने सपरिवार उपस्थित रहकर पौधारोपण किया. CDO ADI BG, ROH डिपो साबरमती, वटवा लॉबी और IOW कांकरिया के कर्मचारियों ने भी अभियान में सहयोग किया.
सीनियर सेक्शन इंजीनियर सीडीओ/एडीआई ने लोगों सेअनुरोध किया है कि अगर उनके पास पौधारोपण के लिए स्थान है और लोग पौधे लगाने एवं उनकी देखभाल के लिए तैयार हैं तो वे संजय सूर्यबली से सम्पर्क कर सकते हैं. उन्हें पौधा उपलब्ध कराने से लेकर दूसरे कार्य में सहयोग किया जायेगा.
प्रेस विज्ञप्ति