Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

देश-दुनिया

आजादी के 75 वें साल पर , भारत बने आत्मनिर्भर !! खड़गपुर व टाटा में खुले खादी के स्टॉल

तारकेश कुमार ओझा , खड़गपुर

आजादी के बाद से देश ने विभिन्न क्षेत्रों में सफलता के कई सोपान तय किए हैं . अब 75 वीं वर्षगांठ पर हम सभी को ” आत्मनिर्भर भारत का संकल्प लेना होगा . कुछ इसी भावना के साथ शनिवार को खड़गपुर रेलवे स्टेशन के समीप खादी व हस्तशिल्प बिक्री सह प्रदर्शनी की शुरुआत हुई . 20 अगस्त तक लगातार चलने वाली इस प्रदर्शनी का उद्घाटन खड़गपुर रेल मंडल के एसीएम ( अपर वाणिज्यिक प्रबंधक ) बबन कुमार ने किया . इस अवसर पर स्टेशन प्रबंधक डी . के . पंडा , तथा वाणिज्य निरीक्षक रमेश राजन व अनिल जेराई समेत बड़ी संख्या में रेलकर्मी तथा अधिकारी उपस्थित रहे .

प्रदर्शनी के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए अधिकारियों ने कहा कि ” आजादी का अमृत महोत्सव ” के सूत्र वाक्य के साथ कपड़ा मंत्रालय व भारतीय रेलवे के संयुक्त तत्वावधान में देश के 75 स्टेशनों का चुनाव इसके लिए किया गया है . दक्षिण पूर्व रेलवे के दो स्टेशन खड़गपुर और टाटानगर इसमें शामिल है . प्रदर्शनी निश्शुल्क है . स्टेशन परिसर के बाहर प्रदर्शनी इसलिए लगाई गई है जिससे लोग आसानी से यहां पहुंच सके . उन्होंने उम्मीद जताई कि इसके माध्यम से लोग खादी व हस्तशिल्प के महत्व को समझेंगे जो आत्मनिर्भर भारत के सपनों को साकार करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा .

उधर, दूसरी ओर टाटानगर रेलवे स्टेशन पर भी आजादी का अमृत महोत्सव मनाते हुए खादी स्टॉल का उदघाटन बोर्ड के सीईओ रखाल चंद्र बेसरा ने किया. उनके साथ एरिया मैनेजर विनोद कुमार ने संयुक्त रूप से इसका उद्घाटन किया. खादी बोर्ड ने टाटानगर और धनबाद स्टेशन को स्टाल खोलने के लिए चुना है. स्टॉल से खरीदारी करने पर खादी में 20 फीसदी और रेडिमेड सामान में 25 फीसदी की छूट दी जायेगी. यह सुविधा 15 से 25 अगस्त तक ही उपलब्ध होगी.

Spread the love

Latest

You May Also Like

रेलवे यूनियन

रेलवे बोर्ड के साथ AIRF के PNM में ट्रैकमेन को 4200 ग्रेड पे देने और अप्रेंटिसों की GM प्रक्रिया से बहाली का प्रस्ताव क्वार्टरों...

रेलवे न्यूज

Patna. डेहरी रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल ने चेकिंग के दौरान एक युवक के पास से 15 लाख रुपए नकदी पकड़ा है. आरपीएफ...

रेलवे न्यूज

Lucknow. मुंबई एलटीटी एसी एक्सप्रेस में 16 अप्रैल 2023 की रात पुलिस के दो जवानों के बेटिकट होने पर जुर्माना करने वाले मुंबई सीएसटीएम...

न्यूज हंट

Odisha train accident :  ओड़िशा में तीन ट्रेनों की टक्कर के बाद राहत व बचाव पूरा होते ही युद्ध स्तर पर ट्रेनों का परिचालन बहाल...