- इंडियन रेलवे एस एडं टी मैंटेनरर्स यूनियन ने PCSTE से मिलकर समस्याओं पर किया मंथन
- रिस्क तथा हार्डशिप अलाउंस की मांग सार्थक अनुशंसा का मिला आश्वासन
रेलहंट ब्यूरो, नई दिल्ली
उत्तर पूर्व रेलवे के प्रिंसिपल मुख्य सिग्नल एंड टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियर (PCSTE) श्रीकांत सिंह ने इंडियन रेलवे एस एडं टी मैंटेनरर्स यूनियन (IRSTMU) को आश्वस्त किया है कि वे साइड स्टेशनों पर नियुक्त S&T कर्मचारियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने की पहल करेंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन कुमार, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राम बदन तथा लखनऊ मंडल के अशोक द्विवेदी, आलोक कुमार श्रीवास्तव, रजनी कांत, बीके लाल आदि ने मंगलवार 11 फरवरी को पीसीएसटीई से मिलकर कर्मचारियों की समस्याओं पर विचार मंथन किया. इस दौरान श्रीकांत सिंह ने रिस्क तथा हार्डशिप अलाउंस की मांग पर भी जल्द ही सार्थक अनुशंसा करने का आश्वासन प्रतिनिधिमंडल को दिया.
उन्होंने हैंड ड्रिल मशीन को मोटराइजड ड्रिल मशीन में परिवर्तन के लिए आवश्यक ट्रेनिंग की जरूरत बतायी और कहा कि सभी सहायकों को उचित प्रशिक्षण की व्यवस्था कर योग्यता के आधार पर LDCE के माध्यम से तकनीशियन बनाने का मौका दिया जायेगा. यूनियन नेताओं ने PCSTE को सेफ्टी बुकलेट के साथ संगठन की डायरी और कैलेंडर प्रदान किया. यूनियन की टीम ने इंडियन सीएसई आरके पांडे CSTE WORKS फरीद मोहम्मद समेत जोनल अधिकारियों को डायरी और कलेंडर देने के साथ ही विभिन्न समस्याओं पर बात की. अधिकारियों ने विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए जल्द पहल करने की बात कही. CSE ने HOER को मंडल स्तर पर लागू करने की जरूरत बतायी. रोड साइड स्टेशनों पर नियुक्त S&T कर्मचारियों के सेट्रलाईजड हेडक्वाटर बनाकर परिवार को ज्यादा अच्छी सुविधाएं तथा अच्छी से अच्छी शिक्षा देने पर भी चर्चा की गयी. अधिकारियों ने माना कि फेलियर को ठीक करने के औसत समय को और कम करने के लिए और ज्यादा यूटिलिटी व्हीकल उपलब्ध कराया जाना चाहिए.
चक्रधरपुर : इंडियन रेलवे एस एडं टी मैंटेनरर्स यूनियन की मंडल कमेटी गठित, रंजीत बने अध्यक्ष
इंडियन रेलवे एस एडं टी मैंटेनरर्स यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन कुमार ने दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के लिए नयी कमेटी गठित करते हुए पदाधिकारियों की सूची जारी कर दी है. नयी कमेटी में मंडल अध्यक्ष का दायित्व रंजीत कुमार को, मंडल सचिव का दायित्व मनोज आनंद की जगह गगन घनघोर को और मंडल कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी शशि भूषण सिन्हा फिर से सौंपी गयी है.
चक्रधरपुर मंडल की नयी कमेटी