Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

देश-दुनिया

नये चेयरमैन को बतायी रिस्क अलाउंस तथा नाईट ड्यूटी फेलियर गैंग की जरूरत

  • एसएंडटी यूनियन ने चेयरमैन को दी नये साल की बधाई, समस्याओं पर की बात, मिला साकारात्मक आश्वासन

नई दिल्ली. इंडियन रेलवे एस एडं टी मैंटेनरर्स यूनियन ने रेलवे बोर्ड के नये चेयरमैन वीके यादव को संकेत एवं दूरसंचार विभाग के कर्मचारियों को रिस्क अलाउंस तथा नाईट ड्यूटी फेलियर गैंग की स्थापना की जरूरत से अवगत कराया है. यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन कुमार के नेतृत्व में गये प्रतिनिधिमंडल ने दो जनवरी को रेल भवन में चेयरमैन का स्वागत व अभिनन्दन किया. चेयरमैन को नये साल की शुभकामनाएं देने के बाद यूनियन ने बेबाकी से अपनी बात भी उनके सामने रखी.

रेलवे बोर्ड चेयरमैन से मिलने के बाद यूनियन के अध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि वीके यादव एक सरल व्यक्तित्व वाले ईमानदार अधिकारी हैं. उन्होंने पदभार ग्रहण करने के बाद संकेत एवं दूरसंचार विभाग के कर्मचारियों प्रतिनिधिमंडल से मिलकर सरलता का परिचय दिया और यह संकेत दिया कि सभी रेलकर्मी समान हैं और सबके साथ न्याय होगा. उन्होंने कहा कि संकेत एवं दूरसंचार विभाग के कर्मचारी वर्षों से उपेक्षा के शिकार हैं और पिछले रेलवे बोर्ड अध्यक्ष आश्वनी लोहानी जी से बहुत आश्वासन भी मिला परन्तु अभी तक कुछ सकारात्मक नहीं हुआ है. संकेत एवं दूरसंचार विभाग के कर्मचारियों की रिस्क अलाउंस तथा नाईट ड्यूटी फेलियर गैंग की स्थापना की उनकी मांग अब तक पूरी नहीं हो सकी है.

यूनियन के महासचिव आलोक चन्द्र प्रकाश ने कहा कि रेलवे के दूसरे विभाग के कर्मचारियों को पुराने अध्यक्ष महोदय से काफी कुछ मिला परन्तु संकेत एवं दूरसंचार विभाग के कर्मचारी बस दूसरे विभाग के कर्मचारियों को मिल रही है सुविधाओं का ही बखान करते रहे. अब इन परिस्थितियों में संकेत एवं दूरसंचार विभाग के कर्मचारियों को नये अध्यक्ष वीके यादव से काफी उम्मीदें है. अगर चेयरमैन संकेत एवं दूरसंचार विभाग के कर्मचारियों का दर्द समझ सकेंगे तो सही रूप में उनके कार्यों का महत्व मिल सकेगा. कर्मचारियों की वर्षों पुरानी मांग रिस्क अलाउंस तथा नाईट ड्यूटी फेलियर गैंग की स्थापना को पूरा करने के लिए यूनियन अपनी मांग जारी रखेगा. इस मौके पर राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अजय शंकर, राष्ट्रीय सहसचिव रेवती रमण, राघवेंद्र नारायण आदि मौजूद थे.

 

Spread the love

Latest

You May Also Like

रेलवे यूनियन

रेलवे बोर्ड के साथ AIRF के PNM में ट्रैकमेन को 4200 ग्रेड पे देने और अप्रेंटिसों की GM प्रक्रिया से बहाली का प्रस्ताव क्वार्टरों...

रेलवे न्यूज

Patna. डेहरी रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल ने चेकिंग के दौरान एक युवक के पास से 15 लाख रुपए नकदी पकड़ा है. आरपीएफ...

रेलवे न्यूज

Lucknow. मुंबई एलटीटी एसी एक्सप्रेस में 16 अप्रैल 2023 की रात पुलिस के दो जवानों के बेटिकट होने पर जुर्माना करने वाले मुंबई सीएसटीएम...

रेलवे न्यूज

Kharagpur. दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर डिवीजन में रविवार की मालगाड़ी के ब्रेक में चाकू लेकर एक व्यक्ति घुस आया. उसने गार्ड को बंधक...