PRAYAGRAJ. उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल रेल प्रशासन ने यूनियन के साथ प्रस्तावित पीएनएम को रद्द कर दिया है. इस आशय का पत्र सहायक कार्मिक अधिकारी कार्यालय से जारी कर दिया गया है. यह मीटिंग 4 अप्रैल को प्रस्तावित थी. एनसीआरईएस के साथ प्रस्तावित पीएनएम को रद्द करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में लंबित अवमानना के केस को कारण बताया गया है. इसके बाद प्रशासन ने यूनियन के साथ वार्ता कर पीएनएम को स्थगित करने की सूचना जारी कर दी है.
