North Central Railway : मथुरा जंक्शन यार्ड रिमाॅडलिंग के लिए NCR के जीएम ने विभागों के लिए सामूहिक पुरस्कारों की घोषणा की है. इसमें नकद राशि विभिन्न विभागों के कर्मचारियों के बीच बांटी जायेगी. इसके नामों की सूची भी जारी कर दी गयी है. आगरा मंडल के मथुरा जंक्शन के यार्ड रिमॉडलिंग का कार्य निर्धारित 71 दिनों की समय सीमा में पूरा किया जाने के लिए विभागों को यह पुरस्कार दिया गया है.
पुरस्कार के मद में निर्माण विभाग को 1,00,000, आगरा मंडल को 1,00,000, विद्युत मुख्यालय को 40,000, परिचालन को 40,000, सिग्नल व दूरसंचार को 40,000 ओर इंजीनियरिंग मुख्यालय को 40,000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया है.
इस तरह होगा राशि का वितरण














































































