मुंबई. सेंटल रेलवे के मुंबई से खबर है कि माटुंगा और दादर स्टेशन के बीच पुडुचेरी एक्सप्रेस के तीन डिब्बे पटरी से उतर गये हैं. बताया जाता है कि चालुक्य एक्सप्रेस और मुंबई सीएसएमटी गडग एक्सप्रेस के बीच हल्की टक्कर में यह हादसा हुआ. इसमें बोगी बेपटरी हो गयी. मध्य रेलवे के सीपीआरओ (मुंबई) शिवाजी एम सुतार ने बताया कि अप और डाउन को फिर से चालू कर दिया गया है.
वहीं 11005 दादर-पुडुचेरी एक्सप्रेस जेसीओ 15 अप्रैल 2022 और 11139 सीएसएमटी-गडग एक्सप्रेस जेसीओ 15 अप्रैल 2022 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किये हैं. रेलवे की ओर से बताया गया कि टक्कर के बाद भी सभी यात्री और उनका सामान सुरक्षित है. चालुक्य/पुडुचेरी एक्सप्रेस के यात्रियों को निकाला गया है. क्षतिग्रस्त विद्युत लाइन और पोल को ठीक किया जा रहा है.
मध्य रेलवे की ओर से बताया गया कि उपनगरीय ट्रेनें 16 अप्रैल 2022 को हॉलिडे शेड्यूल के अनुसार मुख्य लाइन पर ही चलेंगी. सीपीआरओ शिवाजी एम सुतार ने बताया कि रद्द ट्रेनों के यात्री अगले तीन दिनों तक किसी भी पीआरएस केंद्र से रिफंड के लिए दावा कर सकते हैं. मध्य रेलवे में अपर महाप्रबंधक बीके दादाभाई ने बताया कि हादसे में कोई यात्री घायल नहीं हुआ है. घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच की जा रही है.
मध्य रेलवे मुंबई के सीपीआरओ शिवाजी एम सुतार ने जानकारी दी कि उनको रात 9:45 बजे (15 अप्रैल) को माटुंगा स्टेशन के पास 11005 दादर-पुदुचेरी एक्सप्रेस के तीन डिब्बों के टक्कर के बाद पटरी से उतर गये. इस मार्ग पर यातायात बंद कर दिया था. जिसे 10:45 बजे बहाल कर दिया गया.