Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

न्यूज हंट

TATANAGAR : टाटा-बक्सर सुपर एक्सप्रेस को सांसद ने दिखायी हरी झंडी, होली में घर जाने वालों को मिली राहत

TATANAGAR : टाटा-बक्सर सुपर एक्सप्रेस को सांसद ने दिखायी हरी झंडी, होली में घर जाने वालों को मिली राहत
  • 8 मार्च की सुबह टाटानगर से 8.15 बजे रवाना की गयी, रात 10.50 बजे बक्सर पहुंचेगी
  • 9 मार्च की सुबह बक्सर से 3.30 बजे चलकर ट्रेन टाटानगर शाम 5.20 मिनट पर पहुंचेगी 

JAMSHEDPUR. ट्रेन नंबर 18183 व 18184 टाटा-बक्सर सुपर एक्सप्रेस को टाटानगर स्टेशन 8 मार्च की सुबह सांसद विद्युत वरण महतो ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर रेलवे एआरएम, भाजपा महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा समेत बड़ी संख्या में समर्थन मौजूद थे. सांसद ने 8.15 मिनट पर ट्रेन को रवाना किया और इसके बाद मीडिया से बात की.

TATANAGAR : टाटा-बक्सर सुपर एक्सप्रेस को सांसद ने दिखायी हरी झंडी, होली में घर जाने वालों को मिली राहत

टाटा-बक्सर एक्सप्रेस को झंडी दिखाते सांसद विद्युत वरण महतो

मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का प्रयास है कि हर स्तर पर लोगों को सुविधाओं का लाभ मिले. टाटा-बक्सर ट्रेन सेवा का लाभ अब बिहार के दूर-दराज गांव तक पहुंचने वालों को मिल सकेगा. उन्होंने बताया कि रेलमंत्री से कई ट्रेनों का फेरा बढ़ाने और नयी ट्रेन शुरू करने की मांग की गयी है जल्द ही उन पर निर्णय लिया जायेगा. उन्होंने टाटा-बक्सर सुपर एक्सप्रेस के समय में परिवर्तन को लेकर भी प्रयास करने की बात कही.

रेलहंट ने रेलवे सूत्रों के हवाले से पहले ही यह खबर जारी कर दी थी कि टाटा-आरा सुपर एक्सप्रेस को होली से पहले ही बक्सर के लिए चलाया जा सकता है. इसकी अधिसूचना रेलवे ने 7 मार्च को जारी की थी.

यह भी पढ़ें : होली से पहले बड़ी राहत : 8 मार्च से बक्सर तक जायेगी टाटा-आरा एक्सप्रेस, समय जरूर जाने

18183 व 18184 टाटा-बक्सर सुपर एक्सप्रेस का नया ठहराव बिहिया, डुमरांव और रघुनाथपुर में होगा. रेलवे अधिकारियों के अनुसार ट्रेन को बक्सर तक करने के अलावा उसके समय में बदलाव को लेकर मंथन चल रहा है. हालांकि अभी इस पर अंतिम निर्णय नहीं हो सका है. नयी जारी समय सारणी के अनुासर टाटा-आरा बक्सर सुपरफास्ट 8 मार्च को टाटानगर से सुबह 8.15 बजे रवाना होगी जो रात 10.50 बजे बक्सर पहुंचेगी. वहीं 9 मार्च की सुबह बक्सर से 3.30 बजे चलकर यह ट्रेन टाटानगर शाम 5.20 मिनट पर पहुंचेगी.

ट्रेन की समय-सारणी 

TATANAGAR : टाटा-बक्सर सुपर एक्सप्रेस को सांसद ने दिखायी हरी झंडी, होली में घर जाने वालों को मिली राहत

वर्तमान में रेलवे की ओर से अधिसूचना के अनुसार 18183 टाटा-आरा सुपर एक्सप्रेस टाटा-बक्सर बनकर सुबह 8.15 बजे टाटानगर से रवाना होगी जो शाम 8.30 बजे आरा पहुंचेंगी. यहां 10 मिनट के ठहराव के बाद 8.40 बजे रवाना होकर यह ट्रेन रात 10.50 बजे बक्सर पहुंचेगी. वापसी में 18184 बक्सर-टाटा एक्सप्रेस सुबह 3.30 बजे बक्सर से रवाना होगी. यह 4.50 बजे आरा पहुंचेगी. यहां 10 मिनट के ठहराव के बाद 5.00 बजे रवाना होकर शाम 5.20 बजे यह ट्रेन टाटा पहुंचेगी. आरा से बक्सर के बीच बिहिया, रघुनाथपुर और डुमरांव में ट्रेन का ठहराव दिया गया है.

Spread the love

Latest

You May Also Like

न्यूज हंट

इंजीनियरिंग में गेटमैन था पवन कुमार राउत, सीनियर डीओएम के घर में कर रहा था ड्यूटी  DHANBAD. दो दिनों से लापता रेलवे गेटमैन पवन...

रेल यात्री

PATNA.  ट्रेन नंबर 18183 व 18184 टाटा-आरा-टाटा सुपरफास्ट एक्सप्रेस आरा की जगह अब बक्सर तक जायेगी. इसकी समय-सारणी भी रेलवे ने जारी कर दी है....

न्यूज हंट

बढ़ेगा वेतन व भत्ता, जूनियनों को प्रमोशन का मिलेगा अवसर  CHAKRADHARPUR.  दक्षिण पूर्व रेलवे के अंतर्गत चक्रधरपुर रेलमंडल पर्सनल विभाग ने टिकट निरीक्षकों की...

न्यूज हंट

CHAKRADHARPUR. भारतीय रेलवे में ट्रैफिक सेवा ‘B’ ग्रुप के 53 अधिकारियों को जे ग्रेड मिला है. इसमें चक्रधरपुर रेल मंडल के डीसीएम देवराज बनर्जी भी...