Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

देश-दुनिया

काचीगुड़ा के निकट ट्रेन को MMTS ने मारी टक्कर, 30 यात्री घायल

रेलहंट ब्यूरो, हैदराबाद

हैदराबाद के काचीगुड़ा रेलवे स्टेशन पर खड़ी कर्नूल इंटरसिटी ट्रेन को एमएमटीएस ट्रेन ने टक्कर मार दी. हादसे में 10 से ज्यादा यात्री घायल हो गए. कर्नूल इंटरसिटी ट्रेन में तकनीकी खराबी आने पर स्टेशन के एक ट्रैक पर खड़ी की गई थी. इस बीच, फलकनुमा से काचीगुड़ा के लिए रवाना हुई एमएमटीएस ट्रेन उसी ट्रैक पर आकर इंटरसिटी ट्रेन को टक्कर मार दी. इससे स्टेशन पर मौजूद अन्य यात्री सकते में आ गए. हालांकि हादसे में जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है. अधिकारियों के मुताबिक हादसे में घायल लोगों में एमएमटीएस के ड्राइवर की हालत चिंताजनक है, जबकि दो अन्य को गंभीर चोट आईं, जबकि छह अन्य को मामूली चोटें आई है. घायलों को स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटनास्थल पर पहुंची रेलवे पुलिस और अधिकारी राहत कार्य में जुट गए हैं.

केबिन में फंसा ड्राइवर

तेज रफ्तार के साथ आई एमएमटीएस ट्रेन के स्टेशन के एक ट्रैक पर खड़ी इंटरसिटी ट्रेन को टक्कर माने से एमएमटीएस का केबिन पूरी तरह से ध्वस्त हो गया. एमएमटीएस के चालक और कैबिन में फंस गया, जिसे निकालने के लिए एनडीआरएफ के लोग जुट गए हैं. एमएमटीएस के कुछ कोच पटरी से उतर गए हैं. यात्रियों ने यह कहते हुए अधिकारियों की खिंचाई की कि एक ट्रैक पर किसी ट्रैन के खड़ी करने के बाद उसी ट्रैक पर दूसरी ट्रैन को कैसे सिग्नल दे सकते हैं. उनका कहना था कि अधिकारियों की लापरवाही की वजह से ही यह घटना घटी है. इस हादसे की वजह से कई ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है. सुबह के वक्त हादसा होने से रेल यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. रेलवे अधिकारियों की लापरवाही के प्रति यात्रियों ने असंतोष व्यक्त किया. ट्रेनों की आवाजाही में रुकावट आ जाने से यात्रियों को दूसरे मार्गों का सहारा लेना पड़ा।

Spread the love

Latest

You May Also Like

रेलवे यूनियन

रेलवे बोर्ड के साथ AIRF के PNM में ट्रैकमेन को 4200 ग्रेड पे देने और अप्रेंटिसों की GM प्रक्रिया से बहाली का प्रस्ताव क्वार्टरों...

रेलवे न्यूज

Patna. डेहरी रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल ने चेकिंग के दौरान एक युवक के पास से 15 लाख रुपए नकदी पकड़ा है. आरपीएफ...

रेलवे न्यूज

Lucknow. मुंबई एलटीटी एसी एक्सप्रेस में 16 अप्रैल 2023 की रात पुलिस के दो जवानों के बेटिकट होने पर जुर्माना करने वाले मुंबई सीएसटीएम...

न्यूज हंट

Odisha train accident :  ओड़िशा में तीन ट्रेनों की टक्कर के बाद राहत व बचाव पूरा होते ही युद्ध स्तर पर ट्रेनों का परिचालन बहाल...