Odisha train accident : ओड़िशा में तीन ट्रेनों की टक्कर के बाद राहत व बचाव पूरा होते ही युद्ध स्तर पर ट्रेनों का परिचालन बहाल करने की दिशा में काम शुरू हो गया है. दुर्घटना में कोरोमंडल एक्सप्रेस के दोनों लोको पायलटों की जान तो बच गयी लेकिन उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. लोको पायलट जीएन मोहंती का Rib bone फ्रैक्चर हो गया है और उनकी लंग्स में भी चोट आयी है. आंदरुनी रक्तस्राव के कारण उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज एएमआरआई हास्पिटल भुवनेश्वर में चल रहा है.

लोको पायलट कोरोमंडल एक्सप्रेस जीएन मोहंती
वहीं दुर्घटना में सहायक लोको पायलट हजारी बेहरा का बयां पैर क्षतिग्रस्त हो गया है. उसे सर्जरी की जरूरत है इस कारण उन्हें भी भुवनेश्वर के एएमआरआई अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं दूसरी ओर यशवंतपुर एक्सप्रेस के लोको पायलट सुरक्षित व स्वस्थ हैं, उन्हें प्राथमिक चिकित्सा के बाद अस्पताल में छुूट्टी दे गयी है.