कोलकाता. दक्षिण पूर्व रेलवे में पदाधिकारियों के स्तर पर कुछ बदलावों को जीएम ने स्वीकृति दी है. नये बदलाव में SER के डिप्टी सीसीएम (FM) कुलदीप तिवारी को रेलवे बोर्ड का ज्वाइंट डायरेक्टर (C&IS) बनाया गया है. कुलदीप तिवारी इससे पूर्व में खड़गपुर रेलमंडल के सीनियर डीसीएम रह चुके है. उन्हें तत्काल प्रभाव से रिलीज कर दिया गया है. वहीं उनकी जगह सीनी जोनल ट्रेनिंग इंस्टीच्यूट के प्रिंसिपल केएस आनंद को भेजा गया है. वहीं दूसरे बदलाव में डिप्टी सीओएम (infra) अवतार सिंह को सीनी जोनल ट्रेनिंग इंस्टीच्यूट का प्रिंसिपल बनाया गया है. अवतार सिंह चक्रधरपुर रेलमंडल मेें डीओएम का पद संभाल चुके हैं.

