Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

न्यूज हंट

कुड़मी आंदोलन से हाइजैक रेलसेवा होगी बहाल, हावड़ा-मंबई मार्ग से हटेंगे आंदोलनकारी ! संशय बरकरार

कुड़मी आंदोलन से हाइजैक रेलसेवा होगी बहाल, हावड़ा-मंबई मार्ग से हटेंगे आंदोलनकारी ! संशय बरकरार
  • आंदोलन दो गुटों में बंटा, एक गुट आंदोलन खत्म करने को तैयार है तो दूसरा मोर्चा संभाले हुए है 

KHARAGPUR. कुड़मी को आदिवासी का दर्जा दिये जाने की मांग को लेकर चल रहा आंदोलन पश्चिम बंगाल में समाप्त होने की खबर है. खड़गपुर रेलमंडल के खेमाशुली में रेलवे लाइन पर चार दिन से डटे समाज के नेता लगभग 108 घंटे पर रेलवे ट्रैक से हटने के लिए तैयार हो गये हैं. इस तरह हाईजैक रेल सेवा बहाल होने का रास्ता साफ हो गया है.

हालांकि नेताओं को बोलने के बावजूद रेलवे लाइन पर बैठे लोग हटने को तैयार नहीं है इस कारण मार्ग पर रेल परिचालन बहाल नहीं हो सका है. रेल प्रशासन आंदोलनकारियों के अगले निर्णय का इंतजार कर रहा हैं. इस तरह आंदोलन दो गुटों में बंटा नजर आने लगा है. एक गुट आंदोलन खत्म करने को तैयार है तो दूसरा गुट अब भी मोर्चा संभालने हुआ है.

दिलचस्प है कि दाे हजार लोगों ने चार दिन तक 20 लाख से अधिक यात्रियों को लगभग हाईजैक की स्थिति में रखा लेकिन रेलवे और स्टेट प्रशासन मुंह बंद कर इंतजार करता है. हालांकि खड़गपुर रेल प्रशासन ने यह जरूर कहा कि इस आंदोलन से रेलवे का कोई लेना-देना नहीं था लेकिन वह बेबश रहा.

रेल यात्रियों ने आंदोलन से हुई परेशानी के लिए केंद्र और राज्य सरकारों को समान रूप से दोषी ठहराते हुए इसे दो हजार लोगों द्वारा 20 लाख यात्रियों को हाईजैक कर रखने वाला कदम बताया है. यात्रियों ने सवाल किया कि अगर ऐसा होता रहा तो सरकार का सिस्टम हमेशा ध्वस्त होता रहेगा और विभिन्न मांगों को लेकर रेलवे और राष्ट के परिवहन सिस्टम को जाम कर लोग मनमानी करते रहेंगे.

बहरहाल रेल यात्रियों ने आंदोलन से हुई परेशानी के लिए केंद्र और राज्य सरकारों को समान रूप से दोषी ठहराते हुए इसे दो हजार लोगों द्वारा 20 लाख यात्रियों को हाईजैक कर रखने वाला कदम बताया है. यात्रियों ने सवाल किया कि अगर ऐसा होता रहा तो सरकार का सिस्टम हमेशा ध्वस्त होता रहेगा और विभिन्न मांगों को लेकर रेलवे और राष्ट के परिवहन सिस्टम को जाम कर लोग मनमानी करते रहेंगे. यहां जायज और नजायज का सवाल ही खत्म हो जायेगा क्योंकि तब हर कोई अपनी मांग मनवाने के लिए सरकारी सिस्टम को हाईजैक कर लेगा और लाखों लोग परेशान होते रहेंगे.

https://youtube.com/shorts/PMfkgIy0bFQ

बहरहाल 108 घंटे बाद शनिवार को आंदोलनकारियों के रेलवे ट्रैक से हटाने की सूचना से यात्रियों के साथ ही रेल प्रशासन ने राहत की सांस ली है. हावड़ा-मुंबई मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन सामान्य करने की दिशा में रेलवे जुट गया है. पहले मालगाड़ियों का आवागमन कराकर चार दिन से बंद रेलवे ट्रैक की जांच करायी जायेगी. तमाम संतुष्टि के बाद ट्रेनों का आवागमन शुरू किया जायेगा.  मंगलवार 20 सितंबर की सुबह 5:35 बजे दो हजार से ज्यादा लोग खेमाशुल में लाइन जाम कर बैठ गये थे. यह जाम शनिवार 24 सितंबर की दोपहर 1:30 बजे खत्म हुआ. अब तक रेलवे ने 232 ट्रेनों का परिचालन रद्द किया है. इससे रेलवे को भी करोड़ों का नुकसान होने की खबर है.

#Kudmi aandolan #Train service hijacked #indian rail  #Kharagpur division

Spread the love

Latest

You May Also Like

गपशप

SER/GM का टाटानगर-आदित्यपुर व सीनी का दौरान तनावमुक्त वातावरण में पूरा हुआ  डीआरएम के आक्रोश से सकते में आये ऑपरेटिंग के अफसर, नहीं सूझ...

रेलवे न्यूज

CHAKRADHARPUR. दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल अंतर्गत गम्हरिया रेलवे स्टेशन के समीप यात्रियों ने ट्रेन को रोककर जमकर हंगामा मचाया. यात्रियों का गुस्सा...

रेलवे न्यूज

JABALPUR. इंडियन रेलवे एस एडं टी मैंटेनरर्स यूनियन के महासचिव आलोक चन्द्र प्रकाश तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन कुमार ने जबलपुर में विभागीय कार्रवाई में...

न्यूज हंट

जीएम अनिल कुमार मिश्रा ने चक्रधरपुर डिवीजन में सीनी, आदित्यपुर व टाटानगर में किया निरीक्षण  JAMSHEDPUR : साउथ ईस्टर्न रेलवे के जीएम (SER/GM) अनिल...