Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

आरपीएफ-जीआरपी

KHARGAPUR : धाैली एक्सप्रेस में दिन-दहाड़े महिला यात्री से लूटपाट, राउरकेला की महिला गिरकर जख्मी

KHARAGPUR. दक्षिण-पूर्व रेलवे के खड़गपुर रेलमंडल में रविवार की सुबह  लगभग 10 बजकर 15 मिनट पर अप धौली एक्सप्रेस में भोगपुर स्टेशन के समीप अपराधियों ने महिला यात्री से चेन छीनन का प्रयास किया. स्टेशन से 200 मीटर की दूरी पर बदमाशों ने चैन खींचकर ट्रेन रोकने की कोशिश की. इस बीच बदमाश राउरकेला जा रही सुरमा हाजरा के गले से सोने की चेन छीनकर भागने लगे. धक्का-मुक्की में महिला गिर पड़ी और उसका हाथ कट गया.

घटना को अंजाम देकर भाग रहे  में दो अपराधियों को ग्रामीणों ने पीछा करने के पकड़ लिया. ग्रामीणों ने उनकी जमकर पिटाई की और उन्हें रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के जवानों के हवाले कर दिया. घायल महिला यात्री को रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया है. पकड़े गये दोनों अपराधी हावड़ा जिले के रहने वाले हैं. आरपीएफ की टीम उनसे पूछताछ कर रही है.

यात्रियों ने दिन-दहाड़े लूटपाट की घटना पर आक्रोश जताया है. यात्रियों ने ट्रेनों में आरपीएफ की सुरक्षा व्यवस्था पर लेकर सवाल उठाये है और कहा कि दिन में अगर महिला यात्री सुरक्षित नहीं है तो रात के समय क्या होगा यह समझा जा सकता है. नागरिक सुरक्षा समिति के प्रवक्ता नारायण चंद्र नायक ने रेलहंट से बताया कि दिन-दोपहर में चलती ट्रेन में हुई इस तरह की छिनैती की घटना से इलाके में भारी सनसनी फैल गई है. रेलवे को सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम करने चाहिए आम यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करायी जा सके.

Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

अभी अभी

You May Also Like

आरपीएफ-जीआरपी

सर्विस कंपनी में संविदा पर सफाई कर्मी है पकड़ा गया आकाश, रेलवे में नौकरी करने का सपना था दसवीं में फेल, सामाजिक रुतबा बढ़ाने...

जोन/बोर्ड/डिवीजन

IRSTMU अध्यक्ष ने PCSTE से मिलकर जतायी चिंता, कर्मचारियों की परेशानी को किया साझा रिस्क एवं हार्डशिप अलाउंस के साथ आठ घंटे के ड्यूटी...

जोन/बोर्ड/डिवीजन

Mumbai. विजय कुमार ने आज मध्य रेल के महाप्रबंधक के रूप में पदभार ग्रहण किया. वे भारतीय रेलवे यांत्रिक इंजीनियर सेवा (IRSME), 1988 बैच...

आरपीएफ-जीआरपी

छह माह में सीबीआई की गिरफ्त में आया दूसरा आरपीएफ जवान, पहले बिमलगढ़ से हुई थी गिरफ्तारी  चक्रधरपुर डिवीजन के सीनियर कमांडेंट पी शंकर...