Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

रेलवे न्यूज

खड़गपुर डिवीजन ने लोडिंग में भी बनाया कीर्तिमान, डीआरएम ने काटा केक

खड़गपुर डिवीजन ने लोडिंग में भी बनाया कीर्तिमान, डीआरएम ने काटा केक
लोडिंग में बेहतर प्रदर्शन का केक काटकर जश्न मनाते डीआरएम हाशमी

Kharagpur. मार्च के महीने में 2.75 मिलियन टन के उच्चतम मासिक माल लदान के साथ, केजीपी डिवीजन ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में अब तक का सबसे अच्छा 29.5 मिलियन टन माल लदान किया है. पिछला सबसे अच्छा लोडिंग आंकड़ा 2021-22 के अंतिम वित्त वर्ष में 25.34 मिलियन टन था. संभाग को 500 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है. माल लदान के माध्यम से 2432 करोड़. वित्तीय वर्ष के दौरान, संभाग ने आवश्यक वस्तुओं जैसे कोयला, लौह अयस्क, खाद्यान्न, औद्योगिक कच्चे माल आदि की समय पर आपूर्ति सुनिश्चित की.

मंडल ने हल्दिया बंदरगाह से आयातित कोयले, पेट्रोकेमिकल्स, स्टील उत्पादों के लदान में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की. नए लोडिंग और अनलोडिंग पॉइंट और गुड्स शेड की स्थापना से भी मंडल के माल लदान को बढ़ावा देने में मदद मिली. मांगों के अनुसार वैगनों की गतिशीलता और समय पर आपूर्ति ने भी मंडल के प्रदर्शन को बढ़ावा दिया. विभिन्न व्यावसायिक उपक्रमों के साथ लगातार बैठकें और व्यवसाय विकास टीम द्वारा नए ट्रैफ़िक की खोज भी माल ढुलाई में इस वृद्धि के पीछे एक प्रमुख कारक है.

खड़गपुर डिवीजन ने लोडिंग में भी बनाया कीर्तिमान, डीआरएम ने काटा केक

अफसरों ने एक-दूसरे को केक खिलाकर जतायी प्रसन्नता

डीआरएम केजीपी एमएस हाशमी, ऑपरेशंस हेड (सीनियर डीओएम), सचेंद्र वर्मा, बिजनेस हेड (सीनियर डीसीएम) राजेश कुमार और अन्य डिवीजनल अधिकारियों के नेतृत्व में केजीपी डिवीजन टीम ने केक काटकर और मिठाई बांटकर इसका जश्न मनाया. डीआरएम खड़गपुर ने उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए सभी को बधाई दी और सभी को नए वित्तीय वर्ष में उच्च मानदंड स्थापित करने के लिए प्रेरित किया.

सीनियर डीसीएम राजेश कुमार ने कहा कि सड़क यातायात को रेल की ओर मोड़ने के लिए विभिन्न उद्योगों और पार्टियों के साथ बैठकें और विचार-विमर्श किया जाएगा. डिवीजन आगामी वित्तीय वर्ष के दौरान यातायात बढ़ाने के नए तरीकों का पता लगाने पर ध्यान केंद्रित करेगा.

Spread the love

Latest

You May Also Like

न्यूज हंट

रुटीन तबादलों का रास्ता हुआ साफ, डीजी/आरपीएफ ने जवान से लेकर एएससी तक का रखा ध्यान    Transfer System Changed In RPF. देश भर में...

रेलवे यूनियन

आश्वासन पर मिला आश्वासन लेकिन नहीं बनाया गया नाईट में फेल्योर रेक्टिफिकेशन गैंग रिस्क एवं हार्डशिप अलाउंस, रोस्टर ड्यूटी निर्धारित करने की IRSTMU ने...

न्यूज हंट

देश भर में सिग्नल एवं टेलिकॉम कर्मचारियों ने रखा मौन रहकर किया काम  रिस्क एवं हार्डशिप अलाउंस के लिए 2019 में ही गठित की...

न्यूज हंट

LUCKNOW. Northern Railways के लखनऊ स्टेशन पर गाड़ी संख्या 12356(अर्चना एक्स) से आरपीएफ की टीम ने 4 अवैध वेंडरों को पकड़ा है.  उनके पास से...