Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

देश-दुनिया

केरल : बाढ़ प्रभावितों के लिए रेलवे टैंकरों से भेज रहा पानी

बाढ़ पीड़ितों को भेजी जाने वाली मदद को रेलवे नि:शुल्क पहुंचायेगा

नई दिल्ली. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने केरल के बाढ़ पीड़ितों के लिए रेलवे की ओर से पीने का पानी भेजने की व्यवस्था सुनिश्चित करायी है. इरोड जंक्शन से 7 बीआरएन वैगनों वाली वाटर स्पेशल ट्रेन को रवाना किया गया है. ट्रेन में सिंटैक्स की टंकियों में 2.8 लाख लीटर पानी त्रिवेन्द्रम भेजा गया है. वहीं सात वैगनों में 2.8 लाख लीटर पानी चेनगलपटटू से भेजा गया है.

इसके अलावा तमिलनाडु के पालुर प्लांट से पानी की बोतलों के 15,000 सी / बक्से भेजे जा रहे हैं . वहीं 22637-वेस्ट कोस्ट एक्सप्रेस से 660 बक्से और 12695 एक्सप्रेस से 660 सी / पानी की बोतलों को भेजा जा रहा है. बाढ़ से प्रभावित केरल के लिए भारतीय रेलवे ने 7 लाख लीटर पीने का पानी भेजने का फैसला लिया है.

पुणे से केरल जाने वाले वॉटर स्पेशल की 14 वैगन पुणे में भरे जा रहे हैं. 15 लोडेड वैगन रतलाम से आ रहे हैं जो शनिवार दोपहर तक पुणे पहुंच जाएंगे. रतलाम से 15 वैगन आ जाने के आधे घंटे बाद वॉटर स्पेशल को पुणे से केरल के लिए रवाना कर दिया जाएगा. अस्थायी पाइपलाइनों के साथ त्वरित समय में स्थापित 15 एचपी पंप तुरंत इन वैगनों को भरने के लिए रखे गये हैं. पुणे का फायर ब्रिगेड भी इसमें मदद कर रहा है.

इसके अलावा विभिन्न राज्यों से केरल के बाढ़ पीड़ितों को भेजी जाने वाली मदद को रेलवे ने नि:शुल्क परिवहन की सुविधा देने की घोषणा की है. विभिन्न राज्यों ने बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत की घोषणा की है. इसमें कैश रकम के अलावा सामग्री भी शामिल है.

Spread the love

Latest

You May Also Like

रेलवे यूनियन

रेलवे बोर्ड के साथ AIRF के PNM में ट्रैकमेन को 4200 ग्रेड पे देने और अप्रेंटिसों की GM प्रक्रिया से बहाली का प्रस्ताव क्वार्टरों...

रेलवे न्यूज

Patna. डेहरी रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल ने चेकिंग के दौरान एक युवक के पास से 15 लाख रुपए नकदी पकड़ा है. आरपीएफ...

न्यूज हंट

Odisha train accident :  ओड़िशा में तीन ट्रेनों की टक्कर के बाद राहत व बचाव पूरा होते ही युद्ध स्तर पर ट्रेनों का परिचालन बहाल...

रेलवे न्यूज

Lucknow. मुंबई एलटीटी एसी एक्सप्रेस में 16 अप्रैल 2023 की रात पुलिस के दो जवानों के बेटिकट होने पर जुर्माना करने वाले मुंबई सीएसटीएम...