Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

मीडिया

वंदे भारत से माता वैष्णो देवी के दर्शन करायेगा रेलवे, IRCTC लाया टूर पैकेज

NEW DELHI. देश के विभिन्न इलाकों में रहने वालों को देशव्यापी यात्रा का अहसास कराने वाले IRCTC इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिजम कॉरपोरेशन लोगों को वंदे भारत ट्रेन से माता वैष्णो देवी की यात्रा करायेगा. रेलवे ने इसके लिए टूर प्रोग्राम तैयार कर लिया है. वंदे भारत के क्रेज को देखते हुए आईआरसीटीसी IRCTC ने टूर पैकेज जारी किया है.

इस टूर पैकेज में माता  वैष्णो देवी मंदिर तक आने-जाने, ठहरने, खाने-पीने की सुविधाएं रेलवे उपलब्ध करायेगा. इसकी बुकिंग एक सितंबर से ऑनलाइन शुरू होने की बात मीडिया से बातचीत में आईआरसीटीसी अधिकारियों ने कही है. इस यात्रा का पैकेज प्रति यात्री 7660 रुपये तय किया गया है. वंदे भारत ट्रेन (22439/22440) में इसके लिए कन्फर्म टिकट दिया जायेगा.

यात्रा पर जाने वालों को कटरा में वातानुकूलित होटल में ठहराया जाएगा. दो दिन एक रात के इस सफर में होटल से बाणगंगा तक आने-जाने की सुविधा भी रेलवे की ओर से टूर पैकेज उपलब्ध कराने वाली कंपनी आईआरसीटीसी IRCTC उठायेगी. आईआरसीटीसी अब तक विभिन्न योजनाओं के तहत देश के विभिन्न मंदिरों व धार्मिक स्थलों के दर्शन करवाने की सुविधा उपलब्ध करा रहा है.

माता वैष्णो देवी मंदिर की यात्रा के लिए वंदे भारत के अलावा राजधानी ट्रेन (12425/12426) से भी तीन रात और चार दिन का भी दूसरा टूर पैकेज आईआरसीटीसी ने तैयार किया है. इसमें यात्री कन्फर्म टिकट के साथ एसी-3 में यात्रा कर माता वैष्णो देवी पहुंचेंगे. यहां दर्शन के बाद कंड कनडौली मंदिर, रघुनाथजी मंदिर, बागे बहु गार्डन भी लोग धूम सकेंगे. इस पैकेज का प्रति व्यक्ति खर्च 7855 रुपये तय किया गया है.

Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

ताजा खबरें

You May Also Like

रेलवे जोन / बोर्ड

रेलवे अफसरों की गर्दन तक पहुंची सीबीआई के हाथ, विभागीय परीक्षा पेपर लीक का भंडाफोड़  Lucknow. पूर्व मध्य रेलवे के पंडित दीन दयाल उपाध्याय...

रेलवे न्यूज

पोस्टिंग का खेल या शोषण का तरीका !, IRSTMU महासचिव आलोक चंद्र ने रेल मंत्री को भेजा पत्र  बात बड़े पते की है पर...

रेलवे जोन / बोर्ड

प्रमोशन में अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत से चल रहा था खेल  लोको पायलटों को अलग-अलग लॉज में ठहराकर करायी जा रही थी तैयारी ...

रेलवे जोन / बोर्ड

दानापुर रेलमंडल में संवेदनशील पदों पर रोटेशन ट्रांसफर का नियम हुआ बेमानी  संवेदक से संविदा शर्तों के अनुसार सेवा मांगने पर चलता किये गये...