जबलपुर : आधा दर्जन ट्रेनों में दो दर्जन से अधिक वेंडर पकड़े गये, 50 हजार की वसूली

जबलपुर. जबलपुर रेलवे स्टेशन पर अवैध वेंडरों के खिलाफ की गयी कार्रवाई में 12 से अधिक वेंडरों को पकड़कर 50 हजार का जुर्माना किया गया. सीनियर डीसीएम मनोज कुमार गुप्ता की अगुवाई में चलाये गये औचक अभियान में दो दर्जन से अधिक अवैध वेंडरों के साथ अनियमित टिकट लेकर यात्रा करने वालों को भी पकड़ा गया. जबलपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर अहमदाबाद- मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, मुंबई-हावड़ा मेल, पुणे-पटना, कुर्ला एक्सप्रेस की जांच में अवैध वेंडरों को पकड़ा गया. इस दौरान फूड स्टॉल की भी जांच की गयी और गड़बड़ी पाये जाने पर उसे सील कर दिया गया. अभियान में डीसीएम के अलावा बड़ी संख्या में टिकट निरीक्षण शामिल थे.