जबलपुर. कटिहार रेल मंडल प्रबंधक कार्यालय के बाद अब जबलपुर डीआरएम कार्यालय में आग लग गयी है. आग बिल्डिंग के इलेट्रिकल विभाग में 23 मार्च की सुबह 9 बजे तब लगी जब चपरासी ने बिजली का स्वीच ऑन किया. नगर निगम से तीन फायर बिर्गेड की गाड़ियों में आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग से बिजली कार्यालय के कंप्यूटर, महत्त्वपूर्ण दस्तावेज,फाइले और सिलिंग आदि जलकर राख हो गयी. आग लगने का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है. दिलचस्प बात है कि रेलमंडल की बिजली व्यवस्था को सुचारु रखने वाले इलेट्रिकल विभाग में ही कर्मचारी व रिकार्ड सुरक्षित नहीं है. आग लगने सूचना के बाद डीआरएम मनोज सिंह, सीनियर डीईएन विजय पांडेय सहित कई अधिकारी मौके पर पहुचे. आग से नुकसान का आकलन किया जा रहा है. डीआरएम ने जांच के निर्देश दिये है.
