Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

रेल यूनियन

दानापुर सीनियर डीएसटीई के साथ IRSTMU नेताओं ने कर्मचारी समस्याओं पर किया मंथन

पटना. दानापुर रेलमंडल के नवनियुक्त सीनियर डीएसटीई Sr. DSTE Danapur मनीष कुमार से मिलकर IRSTMU नेताओं ने S&T कर्मचारियों के मुद्दों पर लंबी चर्चा की. सीनियर डीएसटीई ने IRSTMU द्वारा S&T कर्मचारियों की रखी गयी मांगों को लेकर यूनियन की सराहना की और कहा कि उन्हें समस्याओं से अवगत कराते रहे ताकि उनका निदान करने में आसानी हो. उन्होंने S&T कर्मचारियों की समस्याओं को हर संभव निराकरण करने का आश्वासन दिया. इस मौके पर IRSTMU के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन कुमार, अजय राय, सिनोध चौधरी आदि मौजूद थे.

S&T कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर 20 सूत्री मांग पत्र 

1. दानापुर मंडल में 100 रुटों से अधिक स्टेशनों पर S&T कर्मचारियों की 8 घंटे की शिफ्ट ड्यूटी की जाए.
2. रेलवे बोर्ड के पत्र के अनुसार सेफ्टी शू, रेनकोट, विंटर जैकेट सही समय पर दिया जाए.
3. दानापुर मंडल के S&T विभाग में सभी प्रकार की कैटिगरी की रिक्तियों को तुरन्त भरा जाए.
4.S&T गियरों को देखभाल एवं अनुरक्षण के लिए पर्याप्त मात्रा में समान मुहैया कराया जाए .
5. सभी S&T यूनिटों में प्रत्येक माह या पंद्रह दिनों में सेफ्टी एवं काउंसिलिंग सेमिनार आयोजित किया जाए.
6. दानापुर मंडल में बन रहे नये स्टेशनों के लिए S&T विभाग में पद सृजन किया जाए.
7. S&T कर्मचारियों को क्लैंप मीटर टूल्स मुहैया किया जाए.
8. S&T कर्मचारियों को SEM के अनुसार दो सप्ताह पर अनुरक्षण एवं मोटर प्वाइंट सप्ताहिक अनुरक्षण कराया जाए.
9. S&T कर्मचारियों को Traveling Allowance, Night Duty Allowance, NH वास्तविकता दिया जाए.
10. S&T विभाग में ट्रांसफ़र पॉलिसी को पारदर्शिता बरतने के लिए नेमनोटिंग जारी किया जाए.
11. S&T विभाग में शिफ्ट रोस्टर ड्यूटी 9 घंटे के बदले अविलंब 8 घंटे किया जाए.
12. S&T विभाग के सभी स्टेशनों के लिए S&T कैडर संख्या जारी की जाए जिसमें RG, LR, एवं TR उल्लेख की जाए.
13. S&T विभाग में प्रत्येक दो स्टेशनों (मेन लाईनों में ) के लिए एक सिगनल सुपरवाइज़र पदस्थापित की जाए.
14. S&T विभाग में Correction slip no:-143 IRPWM के अनुसार प्वाइंट Lubrication कराया जाए.
15. S&T के Assistance को SIM-III / TCM III में LDCE 25% के तहत पदोंन्नति की जाए.
16. S&T के Assistance के लिए भी सभी विभाग की LDCE में 10% आरक्षित की जाए.
17. सभी S&T कर्मचारियों को सही समय पर रिफ्रेशर कोर्स, फाउंडेशन कोर्स एवं Equipments कोर्स कराया जाए.
18. सभी S&T Artisan (Black Smith, Cable Jointer, Painter, Carpenter, Hammer man etc.) को समय पर प्रमोशन दिया जाए.
19.सभी स्टेशनों पर S&T कर्मचारियों के लिए सभी सूविधा से लैस ड्यूटी रुम की व्यवस्था की जाए.
20. Night Failure एवं LC Gate Failure में RPF की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए.

 

 

Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

अभी अभी

You May Also Like

आरपीएफ-जीआरपी

सर्विस कंपनी में संविदा पर सफाई कर्मी है पकड़ा गया आकाश, रेलवे में नौकरी करने का सपना था दसवीं में फेल, सामाजिक रुतबा बढ़ाने...

जोन/बोर्ड/डिवीजन

उम्मीदों पर फिरा पानी, इस साल भी 78 दिनों के बोनस में मिलेंगे अधिकतम 17,951 रुपये Indian Railway Bonus. भारतीय रेलवे ने अपने लाखों...

आरपीएफ-जीआरपी

SER जोन में अवैध वेंडर यूनियनों ने आरपीएफ पर लगाया जबरन कार्रवाई करने का आरोप  KHARAGPUR. रेलवे में अवैध वेंडरों की मनमानी की कहानी...

जोन/बोर्ड/डिवीजन

धनबाद मंडल के बरकाकाना में हुए खुलासे के बाद डीआरएम ने दिए जांच के आदेश  यूनियन के पदाधिकारी है आरोपी इंचार्ज एमपी महतो, छह...