IRCTC एक बार फिर से टूर पैकेज लेकर हाजिर है जिसकी मदद से आप कई तीर्थ स्थानों के दर्शन कर सकते हैं. दरअसल, आईआरसीटीसी ने भारत गौरव ट्रेन की मदद से KASHI-GAYA PAVITHRA PIND DAAN YATRA (SCZBG12) टूर पैकेज की घोषणा की है. 8 दिन की इस यात्रा में आपको कई खूबसूरत स्थानों पर घूमने का मौका मिलेगा.
इस बात की जानकारी दी गई है की इच्छुक तीर्थ यात्रियों को कई खूबसूरत तीर्थ स्थलों पर घुमाया जाएगा. यह यात्रा 8 दिन और साथ रातों की होगी. 2AC, 3AC और SL classes में यात्रा के साथ यात्रियों को कई तरह की सुविधा दी जायेंगी. यह यात्रा 26.09.2023 से शुरू होने वाली है.
इस यात्रा के लिए यात्रियों को भुगतान करना होगा.
Economy क्लास के लिए Rs. 13,900/- , Rs. 13,000/-, Standard क्लास के लिए Rs. 22,300/-, Rs. 21,300/- और Comfort क्लास के लिए Rs. 29,300/- या Rs. 28,100/- का भुगतान करना होगा.
किन स्थानों पर घुमाया जाएगा
Gaya: Vishnu Pada Temple.
Varanasi: Kashi Viswanath Temple & Corridor और Evening Ganga Aarti
Prayagraj: Triveni Sangam.
#BharatGaurav #IRCTC #DekhoApnaDesh
किसी भी खबर में सूचना अथवा टिप्पणी का स्वागत है, आप अपनी प्रतिक्रिया अथवा सूचना/खबरें मेल railnewshunt@gmail.com या वाट्सएप 9905460502 पर भेज सकते हैं.
टेलीग्राम चैनल से जुड़े : TELEGRAM/RAILHUNT
वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें : RAILHUNT