Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

देश-दुनिया

रेलवे कार्य में हिंदी का प्रयोग बढ़ाये : एसएन अग्रवाल

  • दक्षिण पूर्व रेलवे क्षेत्रीय रेल राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति की बैठक में हिंदी में पत्राचार करने का निर्णय

कोलकाता. दक्षिण पूर्व रेलवे क्षेत्रीय रेल राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति की दूसरी बैठक 26 जून को महाप्रबंधक एस एन अग्रवाल की अध्‍यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में महाप्रबंधक अग्रवाल ने राजभाषा के प्रयोग को बढ़ाने के लिए कुछ सुझाव दिया और कहा कि रेलवे में हिंदी को बढ़ावा दिया जाये. उन्‍होंने आगामी 2 अक्‍टूबर को स्‍वच्‍छता दिवस के अवसर पर स्‍वच्‍छता पर हिंदी स्‍लोगन, क्विज, नाटक, काव्‍य गोष्‍ठी आदि का आयोजन करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि इससे रेलकर्मियों में स्‍वच्‍छता के प्रति जागरूकता आएगी. बैठक में मंडलों से आए अधिकारियों ने अपने यहां राजभाषा में हो रहे विशेष कार्यों की जानकारी दी. बैठक में मुख्‍य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) एवं मुख्‍य राजभाषा अधिकारी संजीव मित्‍तल ने कहा कि फाइलों के शीर्ष द्विभाषी होनी चाहिए. उन्होंने कार्यालाय में प्रयोग होने वाले रबड़ स्‍टाम्‍प का प्रयोग द्विभाषी रूप में करने को कहा. धारा (3) का अनुपालन शत-प्रतिशत हिंदी में करने की सलाह दी.

बैठक में ए. के. दत्‍त, अपर महाप्रबंधक, संजीव मित्‍तल, मुख्‍य राजभाषा अधिकारी एवं मुख्‍य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण), सभी विभागों के विभाग प्रमुख, सभी मंडलों के अपर मंडल रेल प्रबंधक एवं रेल कारखाना, खड़गपुर के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे. बैठक का संचालन राजाराम प्रसाद, उप महाप्रबंधक (राजभाषा) ने किया. बैठक में दक्षिण पूर्व रेलवे पर हो रहे राजभाषा कार्यों की समीक्षा की गई. धन्‍यवाद राजभाषा अधिकारी आशा मिश्रा ने किया.

 

Spread the love

Latest

You May Also Like

रेलवे यूनियन

रेलवे बोर्ड के साथ AIRF के PNM में ट्रैकमेन को 4200 ग्रेड पे देने और अप्रेंटिसों की GM प्रक्रिया से बहाली का प्रस्ताव क्वार्टरों...

रेलवे न्यूज

Patna. डेहरी रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल ने चेकिंग के दौरान एक युवक के पास से 15 लाख रुपए नकदी पकड़ा है. आरपीएफ...

रेलवे न्यूज

Lucknow. मुंबई एलटीटी एसी एक्सप्रेस में 16 अप्रैल 2023 की रात पुलिस के दो जवानों के बेटिकट होने पर जुर्माना करने वाले मुंबई सीएसटीएम...

रेलवे न्यूज

Kharagpur. दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर डिवीजन में रविवार की मालगाड़ी के ब्रेक में चाकू लेकर एक व्यक्ति घुस आया. उसने गार्ड को बंधक...