Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

देश-दुनिया

वेस्ट सेंट्रल रेलवे में आरकेटीए ने ट्रैक मेंटेनरों में बांटा मास्क और हैंड वॉश सेनिटाइजर

  • सलैया व दमोह में ट्रैक मेंटेनर को कोरोना से बचाव की दी गयी जानकारी
  • इंजीनियरिंग विभाग में सामाजिक दूरी बनाकर कार्य करने में परेशानी : अनिल सैनी 

रेलहंट ब्यूरो

वेस्ट सेंट्रल रेलवे के सलैया व दमोह में आरकेटीए की टीम ने ट्रैक मेंटेनर के बीच जाकर कोरोना से बचाव को लेकर जरूरी तैयारियों को देखा और सुरक्षा उपाय अपनाने की सीख साथियों की दी. इस दौरान सलैया में हरीसिंह यादव, संतोष सिंह ठाकुर, राजेंद्र सिंह लोधी, सुधीर मराठे एवं दमोह में वेस्ट सेंट्रल रेलवे आरकेटीए के जोनल कोषाध्यक्ष रविंद्र सिंह लोधी, भूपत सिंह के द्वारा सभी यूनिट में जाकर मास्क, हैंडवाश का वितरण किया गया. इस दौरान नेताओं ने सभी ट्रैकमेन साथियों को जरूरत पड़ने पर सहयोग के लिए तत्पर रहने की बात कही. रेलकर्मियों की सुरक्षा को लेकर सक्रिय आरकेटीए के अभियान के बारे में वेस्ट सेंट्रल रेलवे आरकेटीए के जोनल महामंत्री अनिल कुमार सैनी ने बताया कि रेलकर्मी ही नहीं पूरो देश भारत कोरोना (covid-19)संक्रमण के महामारी से जूझ रहा है. इस विकट परिस्थिति में भी आरकेटीए की टीम व पदाधिकारी जमीनी स्तर पर ट्रैकमेंटेनर साथियों से मिलकर उनकी समस्या जान रहे हैं और उसे दूर करने का प्रयास कर रहे है.

ट्रैक मेंटेनरों के बीच मास्क का वितरण करते यूनियन नेता

21 अप्रैल मंगलवार को दमोह में कर्मचारियों के बीच जाकर आरकेटीएम की टीम ने टैंकमेंटेनरों को जागरूक किया गया.  ट्रैकमेंटेनर साथियों को बताया गया कि सोशल-डिस्ट्रेसिंग बनाकर काम करना है, मास्क पहनना है और समय-समय पर हाथ धोकर अपने परिवार को संक्रमण से बचाना है. जोनल महामंत्री अनिल सैनी के अनुसार वर्तमान में सबसे बड़ी समस्या इंजीनियरिंग विभाग में सामाजिक दूरी बनाकर कार्य करने की हो रही है. ऐसी स्थिति में रेलकर्मियों को बताया गया कि वह कैसे सुरक्षित रख कर कार्य करें, जिससे रेलवे ट्रैक की सुरक्षा भी प्रभावित न हो और वह संक्रमण से भी बच सके. सभी ट्रैक मेंटेनर साथी (मेट, कीमेन गेटमेन, वाचमेन) आदि को मास्क हैंड वॉश सेनिटाइजर का वितरित किया गया.

आरकेटीएम के जोनल महामंत्री अनिल सैनी

जोनल महामंत्री ने कहा कि आज भले ही कुछ लोग आरकेटीए की टीम को गलत साबित करने में लगे हैं, इसकी चिंता किए बगैर अच्छे कार्य में संगठन आगे रहेगा. इस कार्य में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वी रवि, राष्ट्रीय महामंत्री प्रमोद डांगी, WCR के जोनल अध्यक्ष राजगीर यादव जोनल कोषाध्यक्ष रविन्द्र सिंह लोधी के मार्गदर्शन में उनका अभियान जारी रहेगा. इसका असर है कि सलैया में हरीसिंह यादव, संतोष सिंह ठाकुर, राजेंद्र सिंह लोधी, सुधीर मराठे एवं दमोह में रविंद्र सिंह लोधी, भूपत सिंह ने कर्मचारियों के बीच अपनी उपस्थिति बनाते हुए मास्क, हैंडवाश का वितरण किया. जोनल महामंत्री अनिल सैनी ने बताया कि ट्रैकमेन साथियों के लिए आरकेटीए परिवार सदा खड़ा है और उन्हें पूरा सहयोग दिया जायेगा.

सूचनाओं पर आधारित समाचार में किसी सूचना अथवा टिप्पणी का स्वागत है, आप हमें मेल railnewshunt@gmail.com या वाट्सएप 6202266708 पर अपनी प्रतिक्रिया भेज सकते हैं.

Spread the love

Latest

You May Also Like

रेलवे यूनियन

रेलवे बोर्ड के साथ AIRF के PNM में ट्रैकमेन को 4200 ग्रेड पे देने और अप्रेंटिसों की GM प्रक्रिया से बहाली का प्रस्ताव क्वार्टरों...

रेलवे न्यूज

Patna. डेहरी रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल ने चेकिंग के दौरान एक युवक के पास से 15 लाख रुपए नकदी पकड़ा है. आरपीएफ...

रेलवे न्यूज

Lucknow. मुंबई एलटीटी एसी एक्सप्रेस में 16 अप्रैल 2023 की रात पुलिस के दो जवानों के बेटिकट होने पर जुर्माना करने वाले मुंबई सीएसटीएम...

न्यूज हंट

Odisha train accident :  ओड़िशा में तीन ट्रेनों की टक्कर के बाद राहत व बचाव पूरा होते ही युद्ध स्तर पर ट्रेनों का परिचालन बहाल...