नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश शासन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के मंडुआडीह स्टेशन का नाम बदलकर बनारस करने की अधिसूचना जारी कर दी है. 16 सितंबर को राज्यपाल कार्यालय की ओर से यह अधिसूचना जारी की गयी. केंद्र सरकार के अनापत्ति के आधार पर उत्तर प्रदेश के राज्यपाल द्वारा अधिसूचना जारी करने के बाद स्टेशन का नाम बदलने की प्रक्रिया पूरी हो गयी है. अब मंडुआडीह स्टेशन बनारस के नाम से जाना जायेगा. रेलमंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.
यह भी पढ़ें : मुगलसराय, इलाहाबाद के बाद अब मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन का नाम बदलेगा, बनारस होगा नया नाम
गृह मंत्रालय नाम बदलने के प्रस्तावों पर संबंधित एजेंसियों के साथ विचार-विमर्श करके वर्तमान दिशा-निर्देशों के मुताबिक विचार करता है. मंत्रालय किसी भी स्थान के नाम परिवर्तन के प्रस्ताव पर रेल मंत्रालय, भारतीय डाक और सर्वेक्षण विभाग से अनापत्ति हासिल करने के बाद अपनी मंजूरी प्रदान करता है. दो साल पहले उत्तर प्रदेश के ही मुगलसराय जंक्शन का नाम बदल दिया गया था. मुगलसराय जंक्शन को केंद्र सरकार ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय कर दिया गया था.