Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

रेलवे जोन / बोर्ड

कोरोना में बंद ट्रेनों का जल्द सामान्य हो जायेगा परिचालन : रेल जीएम

कोरोना में बंद ट्रेनों का जल्द सामान्य हो जायेगा परिचालन : रेल जीएम

तारकेश कुमार ओझा , खड़गपुर : कोरोना काल में बंद पड़ी 80 प्रतिशत ट्रेनें बहाल हो चुकी है . शेष 20 फीसद ट्रेनों का परिचालन शुरू करने का गंभीर प्रयास जारी है . यह बात दक्षिण पूर्व रेलवे की महाप्रबधंक अर्चना जोशी ने कही . गुरूवार को टाटानगर – खड़गपुर संभाग के राखामाइंस – खड़गपुर रेल खंड का वार्षिक निरीक्षण करने के क्रम में जीएम मीडिया से रू-ब-रू थी . इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक मनोरंजन प्रधान समेत महकमे के तमाम आला अधिकारी उपस्थित रहे .

मंडल मुख्यालय खड़गपुर के संदर्भ में उन्होंने कहा कि यहां अनेक विकास कार्य चल रहे हैं . गिरि मैदान फ्लाई ओवर का कार्य प्रगति पर है . रात्रिकालीन ट्रेनों में महिला यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है . खड़गपुर से हावड़ा के बीच नॉन स्टॉप ईएमयू लोकल शुरू करने की मांग पर जोशी ने कहा कि सेक्शन में कई फास्ट ट्रेनें हैं . अलबत्ता नॉन स्टाप लोकल ट्रेन के बाबत उन्होंने व्यावहारिक कठिनाईयों की ओर इशारा किया .

कोरोना में बंद ट्रेनों का जल्द सामान्य हो जायेगा परिचालन : रेल जीएमखड़गपुर – हटिया , खड़गपुर – आद्रा और हावड़ा – बांकुड़ा रानी शिरोमणि फास्ट पैसेंजर जैसी ट्रेनों के अभी भी बंद रहने से यात्रियों को हो रही भीषण परेशानियों की ओर ध्यान आकृष्ठ कराए जाने पर रेल महाप्रबंधक ने कहा कि इस दिशा में प्रयास जारी है .यह हमारी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है . दौरे के संबंध में उन्होंने कहा कि राखामाइंस से शुरू हुए निरीक्षण के क्रम में वार्षिक गतिविधियों और काम- काज का आकलन किया गया .

अर्चना जोशी ने चाकुलिया स्टेशन चाकुलिया में तीसरी लाईन और भूमिगत रेल ब्रीज,  स्टेशन परिसर का निरीक्षण किया व यात्री सुविधाओं की जानकारी हासिल की. स्टेशन परिसर में बने पार्क का उद्घाटन किया. रेल कर्मियों ने विभिन्न संयत्रों की प्रदर्शनी लगाई. जिसे देख जीएम ने रेलकर्मियों को पुरस्कृत किया. मारवाड़ी महिला मंच की और से जीएम को सम्मानित किया गया. महिलाओं ने बंद पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू कराने की मांग की. स्टेशन परिसर में वृद्धों की सहूलियत के लिए फुट ओवरब्रिज पर लिफ्ट लगवाने की मांग की गई.

 

Spread the love

Latest

You May Also Like

न्यूज हंट

इंजीनियरिंग में गेटमैन था पवन कुमार राउत, सीनियर डीओएम के घर में कर रहा था ड्यूटी  DHANBAD. दो दिनों से लापता रेलवे गेटमैन पवन...

रेल यात्री

PATNA.  ट्रेन नंबर 18183 व 18184 टाटा-आरा-टाटा सुपरफास्ट एक्सप्रेस आरा की जगह अब बक्सर तक जायेगी. इसकी समय-सारणी भी रेलवे ने जारी कर दी है....

न्यूज हंट

बढ़ेगा वेतन व भत्ता, जूनियनों को प्रमोशन का मिलेगा अवसर  CHAKRADHARPUR.  दक्षिण पूर्व रेलवे के अंतर्गत चक्रधरपुर रेलमंडल पर्सनल विभाग ने टिकट निरीक्षकों की...

न्यूज हंट

CHAKRADHARPUR. भारतीय रेलवे में ट्रैफिक सेवा ‘B’ ग्रुप के 53 अधिकारियों को जे ग्रेड मिला है. इसमें चक्रधरपुर रेल मंडल के डीसीएम देवराज बनर्जी भी...