तारकेश कुमार ओझा , खड़गपुर
खड़गपुर मंडल के आरपीएफ जवानों ने शनिवार को कुछ इसी कामना और भावना के साथ दौड़ लगाई ”आजादी का अमृत महोत्सव” के सूत्र वाक्य के साथ हुई इस दौड़ में वरिष्ठ – कनिष्ठ का भेद मिट गया और जवानों से लेकर अधिकारियों तक ने इसमें उत्साहपूर्व सहभागिता की.
शहर के साउथ साइड स्थित जोनल ट्रेनिंग स्कूल से शुरू हुई इस तीन किलोमीटर लंबी दौड़ में आरपी एफ के आईजी सह जेडटीआई के निदेशक आरपी पवार, सुरक्षा आयुक्त सह प्राचार्य आरके शर्मा तथा उप प्राचार्य बीसी पुरुष्टि समेत संस्थान के कुल 180 प्रशिक्षु जवान, अधिकारी और कर्मचारी शामिल रहे. इस अवसर पर अधिकारियों ने कहा कि देश अपनी आजादी का हीरक जयंती वर्ष मना रहा है. इस अवसर पर हम सभी को स्वस्थ और आत्मनिर्भर भारत का संकल्प लेना होगा.