दपू रेलवे जोन के जीएम एसएन अग्रवाल रेलवे बोर्ड के मेंबर स्टाफ बने
कोलकाता. दक्षिण-पूर्व रेलवे जोन के महाप्रबंधक पद का अतिरिक्त प्रभार इस्टर्न रेलवे जोन के जीएम हरिंद्र राव को दिया है. नए जीएम की घोषणा होने तक वह दक्षिण पूर्व रेलवे का भी कामकाज संभालेंगे. इसकी अधिसूचना सोमवार 21 जुलाई को जारी की गई. दपू रेलवे जोन के महाप्रबंधक एसएन अग्रवाल को रेलवे बोर्ड में मेंबर स्टाफ बनाया गया है. हरिंद्र राव आइआरएसइइ 1982 बैच के अधिकारी है जो अभी चितरंजन लोकोमोटिव वर्कस के भी जीएम है. हरिंद्र राव ने दक्षिण पूर्व रेलवे का प्रभार संभाल लिया है.
हरिंद्र राव दक्षिण पूर्व रेलवे में चीफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के पद का दायित्व निभा चुके हैं. कानपुर आआइटी से इलेक्ट्रॉनिक में एमटेक करने वाले हरिंद्र राव इस्ट सेंट्रल रेलवे में एडीआरएम, नार्थ सेंट्रल रेलवे इलाहाबाद में डीआरएम समेत आधा दर्जन से अधिक जोन और चितरंजन लोकोमोटिव वर्क्स में सेवा दे चुके है. रेलवे में 36 साल के कार्यकाल में हरिंद्र राव को बहुमुखी प्रतिभा का धनी और हसमुख स्वभाव का अधिकारी माना जाता है जो हर समस्या को चुनौती के रूप में लेकर उसका हल निकालने में सहयोगियों को मार्गदर्शन करते है. सामाजिक व सांस्कृतिक आयोजनों में हमेशा से सक्रिय रहने वाले हरिंद्र राव की पहचान रेलवे में त्वरित निर्णय लेने वाले अधिकारी के रूप में है.