खड़गपुर. दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ (डीपीआरएमएस) लगातार रेलकर्मियों के बीच अपनी पहुंच बढ़ा रहा है. इस क्रम में हल्दिया सिक लाइन में डीपीआरएमएस की तरफ से मीटिंग आयोजित कर रेलकर्मियों की समस्याओं की नेताओं ने जानकारी ली. डीपीआरएमस के महासचिव बलवंत सिंह , संतोष कुमार, जीएलपी शर्मा, पीके पात्रो ने यहां रेलकर्मियों से जानकारी लेने के बाद उनकी समस्याओं पर अधिकारियों से भी मिलकर बात की.
तनुश्री दास, प्रमोद चिन्ना, दीपक कुमार, ऋषिकेश के साथ महामंत्री बलवंत सिंह ने कर्मचारियों को समस्याओं को ध्यान से सुनने के बाद समाधान के दिशा में उचित प्रयास करने का आश्वासन दिया. इसके बाद महामंत्री हल्दिया के सहायक मंडल यांत्रिक इंजीनियर जितेंद्र कुमार और सीनियर सेक्शन इंजीनियर (इंचार्ज) अश्विनी कुमार गुचाईत से भी मिले.
वार्ता में कई बिंदुओं पर बात की गयी.
- पहले से ज्यादा स्पेस वाले लेडीज रूम की व्यवस्था
- स्टॉफ के लिए टूल बॉक्स या अलमारी की व्यवस्था
- हल्दिया में मेडिकल यूनिट की व्यवस्था
स्टॉफ के बैठने के लिए बेंच की व्यवस्था - पीने के पानी की व्यवस्था
- कवर्ड शेड के अंदर लाइट और पंखे की व्यवस्था
दौरे के क्रम में मीडिया से बात करते हुए बलबंत सिंह ने कहा कि डीपीआरएमएस यूनियन के प्रयास से ही शिल्प प्रवेश में पैसेंजर गाड़ी का स्टॉपेज संभव हो सका है. डीपीआरएमएस लगातार कर्मचारियों के हित के लिए प्रयास करता रहा है और लगातार इस दिशा में अग्रसर है.