खड़गपुर : नूपुर शर्मा प्रकरण पर शुक्रवार को विभिन्न स्टेशनों पर किए गए रेल अवरोध के चलते अत्यंत महत्वपूर्ण हावड़ा खड़गपुर संभाग में ट्रेनों की आवाजाही लगभग ठप हो गई जिसके चलते हजारों रेल यात्रियों को भीषण असुविधाओं का सामना करना पड़ा . अवरोध के चलते स्टील व पुरुलिया एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें रद्द कर दी गई . समाचार लिखे जाने तक अवरोध जारी था.
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की दोपहर 1:00 बजे के बाद चेंगाइल समेत विभिन्न स्टेशनों पर आक्रोशित भीड़ ने रेलवे ट्रैक पर धरना देकर ट्रेनों की आवाजाही ठप कर दी. इसके चलते हावड़ा और खड़गपुर के बीच विभिन्न स्टेशनों पर हजारों की संख्या में यात्री बुरी तरह फंस गये.
इस परिस्थिति में महिलाओं , बच्चों और बुजुर्गों को बेहद तकलीफों का सामना करना पड़ा . हावड़ा समेत विभिन्न स्टेशनों पर अराजकता की स्थिति कायम थी. शाम 6:00 बजे तक एक भी ट्रेन संभाग में नहीं चल पाई थी. रेलवे प्रशासन की ओर से सिर्फ इतना कहा गया कि विरोध प्रदर्शन के चलते रेल यातायात बाधित है . स्थिति सामान्य होने में समय लगेगा.
