Southern Railway. त्रिचि में दक्षिण रेलवे एम्प्लाइज यूनियन ने रयापुरम प्रिंटिंग प्रेस समेत रेलवे के दूसरे पांच प्रेस बंद करने के विरोध में डीआरएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर विराेध दर्ज कराया. रेलवे के इस निर्णय के खिलाफ यूनियन लगातार एक महीने से आंदोलन चल रही है. त्रिचि डीआरएम ऑफिस पर यह प्रदर्शन AGS/DREU Raja के नेतृत्व में किया गया.