Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

सिटीजन जर्नलिस्ट

बागबेड़ा ग्रीन ने बागबेड़ा ब्लूज को ड्रॉ पर रोका, अनीश द्विवेदी मैन ऑफ द मैच

  • 25 साल बाद बचपन की यादों को ताजा करते हुए बागबेड़ा वायरलेस मैदान के खिलाड़ियों ने क्रिकेट में हाथ आजमाया

JAMSHEDPUR. हाता-टाटा मार्ग पर स्थित इंपीरियल रिसोर्ट मैदान में रविवार को आयोजित रोमांचक मुकाबले में बागबेड़ा ग्रीन की सधी हुई बॉलिंग और चुस्त फिल्डिंग ने बागबेड़ा ब्लूज के हाथों से निश्चित जीत को छीन लिया और मैच को ड्रॉ पर रोक दिया. क्रिच पर मौजूद सलामी बल्लेबाज बच्चा बाबू कई छक्का लगाने के बाद भी टीम को जीत नहीं दिला सके. लगभग 25 साल बाद बचपन की यादों को ताजा करते हुए बागबेड़ा वायरलेस मैदान के खिलाड़ियों ने क्रिकेट में हाथ आजमाया और जमकर चौके-छक्के लगाये. अनीश द्विवेदी को मैच ऑफ द मैच घोषित किया गया. अम्पायर की भूमिका विजय कुमार उपाध्याय ने निभायी.

मैच के लिए तैयार दोनों टीमों के खिलाड़ी

बागबेड़ा ग्रीन ने टॉस जीतकर नोटन की कप्तानी में पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में कुल 150 रन का स्कोर खड़ा किया. इसमें आठ चौके और एक छक्का लगाकर 63 रन पर अनीश द्विवेदी नॉटआउट रहे. उनके साथ पप्पू 19, अजय 22, रमन झा, 05, विनय 07 व हैप्पी 21 रन बनाकर नॉटआउट रहे. बागबेड़ा ब्लूज की टीम ने विनोद पांडे के नेतृत्व में 150 रन बनाकर मैच ड्रा कर सकी.

मैन ऑफ द मैच पुरस्कार लेते अनीश द्विवेदी

ब्लूज से मनोज गुप्ता 28, आनंद मिश्रा 23, पशुपति मिश्रा ने 10 रन बनाया. अभिमन्यु सिंह लाला के साथ साझदारी में बच्चा बाबू ने टीम को जीताने के लिए लगातार चौके व छक्कों की झड़ी लगा दी. उन्होंने 72 रन की नॉटआउट पारी खेली लेकिन नोटन व अजय तिवारी की सधी रणनीति ने उन्हें निर्धारित 16 ओवर ड्रॉ 150 रन से आगे नहीं बढ़ने दिया. 25 साल पूर्व के खिलाड़ियों को जुटाने में राकेश कुमार सिंह व पप्पू सिंह ने अहम भूमिका निभायी.

इंस्पेक्टर आनंद कुमार से कैप्टन कप लेते विनोद पांडे

खेल के दौरान सबसे दिलचस्प नजारा बाउंड्री के पार बॉल जाने पर हो रहा था. चौका और छक्का लगाने के बाद बॉल घनी झाड़ियों में गुम हो जा रही थी जिसकी तलाश भी टीम के सदस्यों के लिए किसी मशक्कत के कम बात नहीं थी. दोनों टीमों में 50 से अधिक उम्र वाले खिलाड़ियों की संख्या अधिक थी. इसमें लाला भुवनेश्वर से जबकि विनोद पांडे रांची से खेल में शामिल होने पहुंचे थे. वहीं अनीश द्विवेदी भी ओड़िशा से खेल में शामिल होने आये थे.

रमन झा को कप देते अजय तिवारी, इन्होंने खेल को रोचक बनाया

सौंहार्द्र पूर्ण मैच के बाद बागबेड़ा ब्लूज व ग्रीन के टीमों ने वनभोज सह पिकनिक का आनंद लिया और स्वीमिंग पुल में जमकर मस्ती की. अगले आयोजन की जिम्मेदारी सर्वसम्मति से अनीश द्विवेदी को दी गयी है. टीम के सभी सदस्यों को रेलहंट की बधाई.

सौहार्दपूर्ण मैच में जान फूंकने भुवनेश्वर से आये लाला को सम्मानित करते आनंद मिश्रा

इंस्पेक्टर आनंद मिश्रा से कप लेते हितेंद्र सिंह पप्पू

मैच में उतरे टीम के खिलाड़ी

Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

अभी अभी

You May Also Like

आरपीएफ-जीआरपी

सर्विस कंपनी में संविदा पर सफाई कर्मी है पकड़ा गया आकाश, रेलवे में नौकरी करने का सपना था दसवीं में फेल, सामाजिक रुतबा बढ़ाने...

जोन/बोर्ड/डिवीजन

उम्मीदों पर फिरा पानी, इस साल भी 78 दिनों के बोनस में मिलेंगे अधिकतम 17,951 रुपये Indian Railway Bonus. भारतीय रेलवे ने अपने लाखों...

जोन/बोर्ड/डिवीजन

IRSTMU अध्यक्ष ने PCSTE से मिलकर जतायी चिंता, कर्मचारियों की परेशानी को किया साझा रिस्क एवं हार्डशिप अलाउंस के साथ आठ घंटे के ड्यूटी...

जोन/बोर्ड/डिवीजन

कुड़मी आंदोलन से रेलवे का कोई लेना-देना नहीं है लेकिन राजनीति की बिसात पर शनिवार की सुबह न सिर्फ रेलवे को बलि पर चढ़ाया...