Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

रेल यात्री

समस्तीपुर रेल मंडल के 21 ट्रेनों के फेरों में बदलाव, यात्रा से पहले देख लें स्थिति 

रेगुलर ट्रेन चलाने पर रेलवे मौन, आज से चलेंगी क्लोन ट्रेनें, कंफर्म टिकट मिलेगा महंगा

समस्तीपुर रेल मंडल के नरकटियागंज और साठी स्टेशन के बीच दोहरीकरण के बाद तकनीकी कार्यों के लिए 25 से 27 मार्च तक और 28 व 29 मार्च को एनआइ वर्क का ब्लॉक होगा. इस दौरान मार्ग से गुजरने वाली मेल, एक्सप्रेस और पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अस्थायी रूप से बदलाव किया गया है. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार के अनुसार आनंद विहार से प्रस्थान करने वाली 15274 आनंद विहार-रक्सौल सत्याग्रह एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग नरकटियागंज-सिकटा-रक्सौल के रास्ते 28 मार्च तक होगा. रक्सौल से प्रस्थान करने वाली 15273 रक्सौल-आनंद विहार सत्याग्रह एक्सप्रेस का परिचालन रक्सौल-सिकटा-नरकटियागंज के रास्ते 25 से 29 मार्च तक होगा.

बीच में समाप्त होने वाली ट्रेनें 

  • 25 से 29 मार्च तक मुजफ्फरपुर से खुलने वाली 15215 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज एक्सप्रेस का समापन चनपटिया स्टेशन पर होगा
  • 25 से 29 मार्च तक गोरखपुर से खुलने वाली 05096 गोरखपुर-नरकटियागंज स्पेशल का समापन चमुआ स्टेशन पर होगा
  • 27 से 29 मार्च तक गोरखपुर से खुलने वाली 05450 गोरखपुर-नरकटियागंज स्पेशल का समापन चमुआ स्टेशन पर होगा
  • 27 व 28 मार्च को गोरखपुर से खुलने वाली 05498 गोरखपुर-नरकटियागंज स्पेशल का समापन चमुआ स्टेशन पर होगा
  • 27 से 29 मार्च तक मुजफ्फरपुर से खुलने वाली 05257 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज स्पेशल का समापन चनपटिया स्टेशन पर होगा
  • 27 से 29 मार्च तक रक्सौल से खुलने वाली 05587 रक्सौल-नरकटियागंज स्पेशल का समापन गोखुला स्टेशन पर होगा
  • 27 और 28 मार्च को पाटलीपुत्र से खुलने वाली 15201 पाटलीपुत्र-नरकटियागंज इंटरसिटी एक्सप्रेस का समापन कुमारबाग स्टेशन पर होगा

आंशिक प्रारंभ कर चलाई जाने वालीं ट्रेनें 

  • 25 से 29 मार्च तक नरकटियागंज से खुलने वाली 05210 नरकटियागंज-रक्सौल स्पेशल का चनपटिया स्टेशन से चलेगी
  • 25 से 29 मार्च तक नरकटियागंज से खुलने वाली 05258 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर स्पेशल कुमारबाग स्टेशन से चलेगी
  • 25 से 29 मार्च तक नरकटियागंज से खुलने वाली 15216 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस चनपटिया स्टेशन से खुलेगी
  • 28 और 29 मार्च को नरकटियागंज से खुलने वाली 05497 नरकटियागंज-गोरखपुर स्पेशल का चमुआ स्टेशन से रवाना होगी
  • 27 से 29 मार्च तक नरकटियागंज से खुलने वाली 05449 नरकटियागंज-गोरखपुर स्पेशल चमुआ स्टेशन से रवाना होगी
  • 25 से 29 मार्च तक नरकटियागंज से खुलने वाली 05095 नरकटियागंज-गोरखपुर स्पेशल का प्रारंभ चमुआ से होगा
  • 28 से 30 मार्च तक नरकटियागंज से खुलने वाली 15202 नरकटियागंज-पाटलीपुत्र इंटरसिटी एक्सप्रेस का प्रारंभ चनपटिया से होगा
  • 27 से 29 मार्च तक नरकटियागंज से खुलने वाली 05588 नरकटियागंज-रक्सौल स्पेशल का प्रारंभ गोखुला स्टेशन से होगा

नियंत्रित कर चलाई जाने वालीं ट्रेनें 

  • 26 से 29 मार्च तक बरौनी से प्रस्थान करने वाली 19038 बरौनी-बांद्रा अवध एक्सप्रेस बापूधाम मोतिहारी व चनपटिया के बीच 60 मिनट रुकेगी
  • 23 मार्च को 15653 गुवाहाटी-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस को मुजफ्फरपुर और चनपटिया स्टेशन के बीच 150 मिनट नियंत्रित होगी
  • 25 मार्च को गांधीधाम से प्रस्थान करने वाली 09451 गांधीधाम-भागलपुर फेस्टिवल स्पेशल कप्तानगंज और पनियहवा के बीच 90 मिनट रुकेगी बगहा और चमुआ के बीच 90 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी.
  • 26 मार्च को देहरादून से प्रस्थान करने वाली 15002 देहरादून-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस बगहा और चमुआ के बीच 80 मिनट रुकेगी

Spread the love

Latest

You May Also Like

न्यूज हंट

रुटीन तबादलों का रास्ता हुआ साफ, डीजी/आरपीएफ ने जवान से लेकर एएससी तक का रखा ध्यान    Transfer System Changed In RPF. देश भर में...

न्यूज हंट

आरती ने रात ढाई बजे ‘ पुरुष लोको पायलट से की थी बात’ फिर लगा ली फांसी : परिजनों का आरोप  रतलाम में पदस्थापित...

न्यूज हंट

रेल परिचालन के GR नियमों की अलग-अलग व्याख्या कर रहे रेल अधिकारी, AILRSA ने जतायी आपत्ति GR 3.45 और G&SR के नियमों को दरकिनार कर...

न्यूज हंट

डीआरएम ने एलआईसी के ग्रुप टर्म इंश्योरेंस प्लान को दी स्वीकृति, 10 मई 2024 करना होगा आवेदन  रेलकर्मी की मौत के 10 दिनों के...