- कैटिरंग के सीनियर इंस्पेक्टर आरएन मिश्रा टाटा और राजीव कुमार सीकेपी भेजे गये
रांची से अभिनव. चक्रधरपुर रेल मंडल वाणिज्य विभाग में तबादलों की पांचवी लिस्ट भी सीनियर डीपीओ ने जारी कर दी है. इस लिस्ट में 53 नाम शामिल है जिसमें कुछ सुपरवाइजर भी है. तबादले की नयी सूची में टिकट निरीक्षकों को इधर से उधर किया गया है. झारसुगुड़ा के सीटीआइ एलएन दास व ए अंसारी को राउरकेला भेजा गया है. तबादले की सूची में अधिकांश सीनियर टीइ, डिप्टी सीटीआइ शामिल है. बताया जाता है कि जल्द ही कुछ और छोटी लिस्ट भी तबादलों की जारी की जायेगी. इसमें पांच साल से या उससे अधिक लंबे समय अवधि तक एक स्थान पर रहने वालों को दूसरे स्थानों पर भेजा जायेगा.
इसे भी पढ़ें
चक्रधरपुर. रेलवे कामर्शियल में 61 कर्मियों की चौथी तबादला सूची जारी