जमशेदपुर. चक्रधरपुर डीआरएम विजय कुमार साहू ने कहा कि रेलमंडल का सबसे बड़े स्टेशन टाटानगर की धरती गुरु के आगमन से धन्य हो गयी. मौका था जमशेदपुर के मानगो स्थित चंद्रावती नगर में हिंदू धर्म सभा के आयोजन का. इसमें गोवर्धन मठ पुरी पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती की मौजूदगी से लोग अभिभूत थे. डीआरएम विजय कुमार साहू, सीनियर डीसीएम मनीष पाठक समेत अन्य रेलवे अधिकारी भी इस मौके पर मौजूद थे.

शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती
डीआरएम विजय कुमार साहू ने आम लोगों की तरह शंकराचार्य के सामने उनके सानिध्य का लाभ उठाया और जयकारे भी लगाये. इस मौके पर उन्होंने कहा कि वह जनसेवा का कार्य हमेशा करते रहेंगे.
इससे पहले गोवर्धन मठ पुरी पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस से रविवार दोपहर करीब 12:30 बजे टाटानगर स्टेशन पहुंचे. शंकराचार्य के लिए राजधानी एक्सप्रेस को स्टेशन के एक नंबर प्लेटफार्म पर लाया गया. जयकारे के बीच शंकराचार्य बाहर निकले. शंकराचार्य के आगमन को लेकर ट्रेन के साथ स्टेशन के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा जवानों की चौकसी थी. सौ से ज्यादा कार व बाइक के काफिले में श्रद्धालु स्वामी को सम्मेलन स्थल मानगो डिमना रोड शिव धाम चंद्रावती नगर ले जाया गया.
