चक्रधरपुर. चक्रधरपुर रेलमंडल के डांगुवापोसी में तैनात गार्ड (ट्रेन मैनेजर) एसकेएन शर्मा सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये है. 19 मार्च को होली के दिन ही एसकेएन शर्मा मानगो में दुर्घटना में घायल हो गये. सिर में लगी चोट के कारण उनकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है. उन्हें टीएमएच में भर्ती कराया गया था. एसकेएन शर्मा मानगो में ही रहते हैं. उनकी पोस्टिंग डांगुवापोसी है.
स्थिति में सुधार नहीं होने पर 20 मार्च को टाटानगर रेल क्षेत्रीय प्रबंधक विनोद कुमार, डीपीएस के डीटीआई बेहरा, मेंस कांग्रेस के महासचिव शशि रंजन मिश्रा आदि टीएमएच पहुंचे और घायल ट्रेन मैनेजर को ब्रह्मानंद अस्पताल रेफर करवाया. बताया जाता है कि वह मानगो में बाइक दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. उन्हें टीएमएच के सीसीयू में भर्ती कराया गया था.
वहां से उन्हें रविवार को ब्रह्मानंद अस्पताल रेफर कर दिया गया है. इस मौके पर बड़ी संख्या में एसकेएन शर्मा के सहयोगी और ट्रेन मैनेजर कन्हाई तिवारी, एनके शर्मा, बृजेंद्र कुमार, जीएस सरदार, आशीष करण, के इंद्रदेव और ऋषि राज आदि मौजूद थे.
रेलवे मेंस यूनियन के तापस चट्टराज ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि एसकेएन शर्मा की स्थिति गंभीर बनी हुई है. सभी सहयोगी और परिजन के स्वस्थ लाभ की कामना कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि ब्रह्मानंद अस्पताल में स्थिति में सुधार नहीं होने पर ट्रेन मैनेजर को कोलकाता स्थित गार्डनरीच अस्पताल भेजने की मांग की गयी है.