Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

देश-दुनिया

राजधानी एक्सप्रेस के कोच में लगा सीसीटीवी

मुंबई. शुक्रवार को सीसीटीवी कैमरा से लैस मुंबई-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को चलाया गया. इस ट्रेन के 5 कोच में हाई रिजॉल्यूशन वाले सीसीटीवी लगाए गए. पिछले कुछ सालों में राजधानी एक्सप्रेस में हुई चोरियों को रोकने के लिए यह निर्णय लिया गया था. इसके लिए परीक्षण के तौर पर पहले भी एक कोच में एक सीसीटीवी लगाया गया था लेकिन इस बार ‘इंटरनेट प्रोटोकॉल बेस्ड’ हाई रिजॉल्यूशन वाले कैमरे लगाए गए हैं.

100 कोच में होगी सुरक्षा

पश्चिम रेलवे के पास अभी राजधानी एक्सप्रेस के कुल 5 रेक हैं, जिनके कुल 100 कोच में सीसीटीवी कैमरे लगाने हैं. अभी रेलवे ने 5 कोच में कुल 20 कैमरे लगाए हैं, जिसके लिए 10 लाख रुपये खर्च किए गए हैं. रेलवे ने 2.5 करोड़ रुपये खर्च कर 100 कोच में सीसीटीवी लगाने का फैसला किया है. इसमें हर कोच में 6 सीसीटीवी लगे होंगे. इसके लिए रेलवे टेंडर भी निकाल चुकी है. 6 सीसीटीवी में से चार कैमरे कोच के दोनों गेट पर लगेंगे और अन्य दो कैमरे गलियारे के दोनों छोर पर लगाए जाएंगे. एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार सितंबर महीने के अंत तक सभी राजधानी एक्सप्रेस के डिब्बों में सीसीटीवी होंगे.

चेहरों की होंगी पहचान

चेन्नई स्थित इंटिग्रल कोच फेक्ट्री (आईसीएफ) द्वारा तैयार की गई गाइडलाइन के आधार पर राजधानी में चेहरे पहचान करने वाले कैमरे लगाए गए हैं. इनमें हाई रिजॉल्यूशन की तस्वीर खींचने की क्षमता होगी, तथा कम रोशनी में भी ठीक ठाक विडियो रेकॉर्ड करने की सुविधा होगी. इन कैमरों में कंपन की स्थिति में भी तस्वीरें खींचने की क्षमता होगी. आईपी बेस्ड इन सीसीटीवी की तस्वीरें और विडियो हार्ड डिस्क में स्टोर हो जाएंगे, जिन्हें जरूरत के वक्त इस्तेमाल किया जा सकता है. अधिकारी ने बताया कि इनमें लाइव फीड देने की सुविधा नहीं होंगी, लेकिन रेकॉर्डिंग से ही सारा काम हो जाएगा.

‘अब तक राजधानी एक्सप्रेस में कोई पुख्ता सर्विलांस सिस्टम नहीं लगा हुआ था. अब सीसीटीवी लगने से यात्रियों की सुरक्षा मजबूत होगी और किसी वारदात के बाद आरोपियों तक पहुंचने में मदद मिलेगी.’
-रविंद्र भाकर, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (पश्चिम रेलवे)

Spread the love

Latest

You May Also Like

रेलवे यूनियन

रेलवे बोर्ड के साथ AIRF के PNM में ट्रैकमेन को 4200 ग्रेड पे देने और अप्रेंटिसों की GM प्रक्रिया से बहाली का प्रस्ताव क्वार्टरों...

रेलवे न्यूज

Patna. डेहरी रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल ने चेकिंग के दौरान एक युवक के पास से 15 लाख रुपए नकदी पकड़ा है. आरपीएफ...

न्यूज हंट

Odisha train accident :  ओड़िशा में तीन ट्रेनों की टक्कर के बाद राहत व बचाव पूरा होते ही युद्ध स्तर पर ट्रेनों का परिचालन बहाल...

रेलवे न्यूज

Lucknow. मुंबई एलटीटी एसी एक्सप्रेस में 16 अप्रैल 2023 की रात पुलिस के दो जवानों के बेटिकट होने पर जुर्माना करने वाले मुंबई सीएसटीएम...