Kharagpur. ” देखो अपना देश ” अभियान के तहत भारत गौरव ट्रेन 20 मई को कोलकाता से रवाना होगी. खड़गपुर रेलवे स्टेशन में आयोजित मीडिया वार्ता में यह जानकारी आईआरसीटीसी के सौरव चटर्जी, शिवराम मुखर्जी व अमित अधिकारी ने दी. उन्होंने कहा कि भारतीय रेल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगभग 33% रियायत प्रदान कर रहा है.
11 रात व 12 दिन की इस यात्रा के तहत यात्री शिर्डी व ज्योतिर्लिंग की यात्रा कर सकेंगे. यात्रा के दौरान यात्रियों को कई प्रकार की सुविधाएं दी जाएंगी. सोमनाथ, द्वारका, नासिक और शिरडी आदि की यात्रा करा कर यह ट्रेन 31 मई को वापस लौटेगी. इस तरह एक यात्रा से यात्री अनेक तीर्थ व दर्शनीय स्थलों के भ्रमण का दर्शन का लाभ उठा सकते हैं.