मुंबई. रेलवे में बेटिकट यात्रा करने पर अधिकारी तुरंत जुर्माना कर देते हैं, जिसे यात्रियों को चुकाना ही होता है. लेकिन मुंबई में बेटिकट यात्रा को लेकर फाइन किए जाने के संबंध में रेल अधिकारियों के साथ कुछ ऐसा वाकया पेश आया कि वे खुद असमंजस में पड़ गए. दरअसल, उन्होंने जिस यात्री को रेल से बेटिकट यात्रा करते हुए पकड़ा, वह कोई आम यात्री नहीं था. एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना मुंबई के मस्जिद स्टेशन की है, जब सेंट्रल रेलवे के अधिकारियों ने एक शख्स को बकरी के साथ यात्रा करते देखा. शाम करीब 4.30 बजे के आसपास वह शख्स मेन लाइन प्लेटफॉर्म से गुजर रहा था, जब उससे टिकट कलेक्टर ने टिकट मांगा. लेकिन टिकट दिखाने के बजाय वह अपनी जेबें टटोलने लगा और फिर अचानक नजरें बचाकर भाग गया. वह खुद तो भाग गया, पर पीछे छूट गई वह बकरी जिसे लेकर वह यात्रा कर रहा था. इसके बाद बकरी को लेकर रेल अधिकारी असमंजस पड़ गए. शुरू में रेल अधिकारियों को समझ ही नहीं आया कि वे क्या करें. बाद में काफी सोच-विचार के बाद उन्होंने इसकी नीलामी करने का फैसला किया. रेल अधिकारियों ने बकरी को बुधवार को स्टेशन पर ही बांध दिया और नीलामी के लिए इसकी कीमत 3 हजार रुपये तय की. हालांकि किसी भी खरीददार के ना आने के वजह से एक व्यक्ति अब्दुल ने बसंती को 2500 में खरीद लिया. आपको बता दें कि बीते दिन से अब्दुल ही उसकी देख रेख कर रहे थे.