तारकेश कुमार ओझा , खड़गपुर
खड़गपुर रेलवे स्टेशन परिसर में बुधवार की शाम आर पी एफ बैंड की ओर से देश भक्ति सुरों की सुरीली तान छेड़ी गई । आजादी के अमृत महोत्सव के तहत शाम 6 बजे से पूरे 75 मिनट तक यह मनमोहक कार्यक्रम चला । जिसका रेल यात्रियों ने भरपूर आनंद लिया ।
बैंड वादन का कार्यक्रम खड़गपुर स्थित जोनल आर पी एफ ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट के बैंड की ओर से प्रस्तुत किया गया , जिसकी निगरानी के लिए संस्थान के पर्िसिंपल आर . के . शर्मा व वाइस पर्िसिंपल बी . सी . पर्ुष्टि आयोजन स्थल पर मौजूद रहे । अधिकारियों ने कहा कि समूचे देश के साथ भारतीय रेल और आर पी एफ भी आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है । बैंड के माध्यम से देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति इसी की कड़ी है ।
