Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

देश-दुनिया

महाराष्ट्र का बल्लारशाह व चंद्रपुर देश के सबसे सुंदर रेलवे स्टेशन

  • रेलवे की प्रतियोगिता में दूसरे नंबर पर मधुबनी व मदुरै, गांधीधाम, कोटा व सिकंदराबाद तीसरे नंबर पर

दिल्ली. रेलवे अपनी लेट-लतीफी और गंदगी को लेकर बदनाम रही है तो स्टेशन पर सफाई और सुंदरता के लिए उसने वाहवाही भी बटोरी है. पिछले दिनों सबसे खूबसूरत रेलवे स्टेशन के सर्वे में महाराष्ट्र के बल्लारशाह और चंद्रपुर रेलवे स्टेशनों को पहला स्थान मिला है. रेल मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी. मध्य रेलवे के नागपुर मंडल में स्थित इन दोनों स्टेशनों पर ताडोदा राष्ट्रीय उद्यान और स्थानीय आदिवासी कला के आधार पर पेंटिंग, मूर्तियों और भित्ती चित्र लगाकर सौंदर्यीकरण किया था.

रेलवे बोर्ड के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर विवेक सेक्सेना द्वारा जारी पत्र के अनुसार प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर बिहार का मधुबनी स्टेशन रहा. नीय कलाकारों ने पूरे स्टेशन का स्थानीय मधुबनी पेंटिंग से सौंदर्यीकरण किया है.पिछले दिनों मधुबनी के कलाकारों द्वारा बनाई गई पेंटिंग का एक वीडियो काफी पॉपुलर हुआ था. इस्ट सेंट्रल रेलवे के अलावा आने वाले मधुबनी रेलवे स्टेशन को वहां के स्थानीय और वर्ल्ड क्लास कलाकारों ने पूरे स्टेशन को नया रंग रूप दिया. वहीं तमिलनाडु स्थित साउदर्न रेलवे के मदुरई स्टेशन को भी दूसरा स्थान मिला है.

तीसरा पुरस्कार संयुक्त रूप से गुजरात के गांधीधाम, राजस्थान के कोटा और तेलंगाना के सिकंदराबाद स्टेशनों को मिला. कोटा स्टेशन पर कोटा-बूँदी परम्परा की पेंटिंग बनाई गई है, जो कि राजस्थान के राजसी इतिहास की याद दिलाती है. इस पेंटिंग में शिकार से लेकर कोर्ट रूम गतिविधियों के साथ-साथ शाही जुलूस इत्यादि को भी सुंदरता से उकेरा गया है.

पहले स्थान पर रहे विजेता को 10 लाख रुपये, दूसरे स्थान पर रहे विजेता को पांच लाख रुपये और तीसरे स्थान पर रहे विजेता को तीन लाख रुपये पुरस्कार में दिए जाएंगे. प्रतियोगिता हेतु 11 क्षेत्रीय रेलवे से 62 स्टेशनों के नामांकन आये थे.

Spread the love

Latest

You May Also Like

रेलवे यूनियन

रेलवे बोर्ड के साथ AIRF के PNM में ट्रैकमेन को 4200 ग्रेड पे देने और अप्रेंटिसों की GM प्रक्रिया से बहाली का प्रस्ताव क्वार्टरों...

रेलवे न्यूज

Patna. डेहरी रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल ने चेकिंग के दौरान एक युवक के पास से 15 लाख रुपए नकदी पकड़ा है. आरपीएफ...

रेलवे न्यूज

Lucknow. मुंबई एलटीटी एसी एक्सप्रेस में 16 अप्रैल 2023 की रात पुलिस के दो जवानों के बेटिकट होने पर जुर्माना करने वाले मुंबई सीएसटीएम...

न्यूज हंट

Odisha train accident :  ओड़िशा में तीन ट्रेनों की टक्कर के बाद राहत व बचाव पूरा होते ही युद्ध स्तर पर ट्रेनों का परिचालन बहाल...