नई दिल्ली. भारतीय रेल संकेत एवं दूरसंचार सेवा (IRSSE) के पूर्व वरिष्ठ अधिकारी और उत्तर मध्य रेलवे के पूर्व महाप्रबंधक अरुण कुमार सक्सेना को रेलवे बोर्ड में सलाहकार नियुक्त किया गया है. इसके आदेश शुक्रवार, 11 मार्च 2022 को जारी किये गये. श्री सक्सेना रेलवे बोर्ड में खासतौर पर “कवच” एवं सिग्नलिंग विभाग से संबंधित मामलों के साथ अन्य जिम्मेदारियों को देखेंगे. श्री सक्सेना की यह नियुक्ति फिलहाल एक साल के कार्यकाल के लिए की गई है. श्री सक्सेना को एक कर्मठ, निष्ठावान और काम के प्रति समर्पित सक्षम अधिकारी के रूप में जाना है. उन्हें “कवच” की देखभाल और भारतीय रेल के सिग्नलिंग सिस्टम को अपग्रेड करने की जिम्मेदारी सौंपकर रेलमंत्री ने बहुत सही काम किया है.