Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

खुला मंच

खड़गपुर शहर का ” टापू ” बना आरामबाटी – टेंगरा इलाका

खड़गपुर शहर का " टापू " बना आरामबाटी - टेंगरा इलाका

KHARAGPUR : यहां समय की कोई कीमत नहीं है. खड़गपुर शहर के वार्ड नंबर 32 का आरामबाटी, टेंगरा हाट क्षेत्र फ्री जोन बना हुआ है. नगरपालिका का हिस्सा होने और सभी सुविधाओं के बावजूद, शेष शहर के साथ आधी सदी से अधिक समय तक यह इलाका कटा – कटा सा रहा. नीमपुरा रेल यार्ड आरामबाटी इलाके के बगल में है.यहाँ मालगाड़ी खाली करने और शनटिंग का काम होता है. आरामबाटी – टेंगरा के लोगों को काम पर जाने के लिए दोनों दिशा में लेबल क्रॉसिंग पर खड़ा होना पड़ता है. यह खड़े होने का समय कभी-कभी 1 घंटा भी हो जाता है.

खड़गपुर शहर का " टापू " बना आरामबाटी - टेंगरा इलाकाइस क्षेत्र में 1उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और 2 प्राथमिक विद्यालय हैं. इसलिए लड़के-लड़कियां कभी भी समय से स्कूल नहीं पहुंचते. हॉस्पिटल, और काम पर जाने में भी तमाम तरह की अनिश्चितता बनी रहती है . तालबगीचा , हीराडीह , नीमपुरा के लोगों को इस क्षेत्र से गुजरने के लिए लेबल क्रॉसिंग में फंसना पड़ता है. इस इलाके के करीब 20-25 हजार लोगों की रोजाना की यह विकट समस्या किसी जनप्रतिनिधि, राजनीतिक दल, या सरकार को सोचने को विवश नहीं कर सकी.

खड़गपुर शहर का " टापू " बना आरामबाटी - टेंगरा इलाकाइसलिए स्थानीय निवासी राजनीति के रंग से ऊपर उठकर “खड़गपुर शहर ( आरामबाटी ) पश्चिम जनसमुदाय समिति” की पहल के तहत एकजुट हुए. समिति ने 2 मांगों को लेकर आज से अधिवेशन द्वारा अनवरत आंदोलन शुरू किया है. .समिति के सचिव दीनबंधु नाइक ने कहा कि हमारी रेलवे से मांग है कि

1) आरामबाटी से नीमपुरा की ओर लेबल क्रॉसिंग पर फ्लाई ओवर बनाया जाए.
2) आरामबाटी से तालबागीचा, हीराडीह जाने वाली सड़क पर लेबल क्रॉसिंग के नीचे अंडरपास बनाना होगा

आज इस मांग में 2000 हस्ताक्षर जमा हो चुके हैं. आने वाले दिनों में जनप्रतिनिधियों से लेकर रेलवे बोर्ड तक और अधिक लोगों के हस्ताक्षर एकत्रित कर इस हस्ताक्षर संग्रह से सभी को प्रतिनियुक्ति दी जाएगी. आज के सामूहिक हस्ताक्षर संग्रह में, क्षेत्र..महिला, पुरुष, खड़गपुर प्रमुख अनिल दास (भीमदा) वार्ड नंबर 32 के पूर्व पार्षद सनातन यादव सहित बड़ी संख्या में वार्ड के लोग उपस्थित थे.

Spread the love

Latest

You May Also Like

न्यूज हंट

इंजीनियरिंग में गेटमैन था पवन कुमार राउत, सीनियर डीओएम के घर में कर रहा था ड्यूटी  DHANBAD. दो दिनों से लापता रेलवे गेटमैन पवन...

रेल यात्री

PATNA.  ट्रेन नंबर 18183 व 18184 टाटा-आरा-टाटा सुपरफास्ट एक्सप्रेस आरा की जगह अब बक्सर तक जायेगी. इसकी समय-सारणी भी रेलवे ने जारी कर दी है....

न्यूज हंट

 JAMSHEDPUR. 18183 टाटा-आरा एक्सप्रेस अब बक्सर तक जायेगी. रेलवे बोर्ड ने इस आदेश को हरी झंडी दे दी है. इस आशय का आदेश जारी...

न्यूज हंट

बढ़ेगा वेतन व भत्ता, जूनियनों को प्रमोशन का मिलेगा अवसर  CHAKRADHARPUR.  दक्षिण पूर्व रेलवे के अंतर्गत चक्रधरपुर रेलमंडल पर्सनल विभाग ने टिकट निरीक्षकों की...