Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

देश-दुनिया

पूर्व मध्य रेलवे : रेलकर्मियों के लिए एप ‘समग्र’ लांच, एक क्लिक पर मिलेगी जानकारियां

रेलहंट ब्यूरो, मुजफ्फरपुर

पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल में मोबाईल एप ”समग्र” मंगलवार 14 जुलाई को जीएम एलसी त्रिवेदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के द्वारा लांच किया. नयी सुविधा में कोई भी रेल यात्री बस एक क्लिक में मंडल के सभी स्टेशन की जानकारी पा सकेगा. इसमें वह सभी सूचनाएं रहेंगी जो यात्रियों के लिए जरूरी हैं. इसमें स्टेशन के आसपास के होटल व प्रमुख केंद्रों की भी जानकारी मिलेगी. यही नहीं एप का उपयोग वाणिज्य विभाग के रेलकर्मी अपनी रुटीन गतिविधियों को दर्ज करने में करेंगे.

समस्तीपुर मंडल रेल प्रबंधन की ओर से आम यात्रियों व वाणिज्य विभाग के कर्मियों के लिए मोबाईल एप समग्र की सेवा शुरू की गयी है. रेलमंडल की ओर से लांच मोबाईप एप का उद्देश्य यात्रियों को सूचना व सुविधा उपलब्ध कराना है. इसे कोई भी मोबाइल पर डाउनलोड कर जानकारी प्राप्त कर सकता है. एप में स्टेशन के जानकारी के अलावा समूहिक आरक्षण, टिकट में रियायत, विशेष ट्रेनें, सकुर्लर टिकट, भरे जाने वाले आरक्षण व टीडीआर फार्म आदि की जानकारी दी गयी है. इसका उपयोग कॉमर्शियल के कर्मचारी कर सकेंगे. इसमें रुटीन कार्य की इंट्री करने की व्यवस्था की गयी हैं. जिसमें कॉमर्शियल के सभी विभागों का ब्योरा दर्ज है. टीटीई, बुकिग, पार्सल, गुड्स शेड आदि कार्यालयों से जुड़े दस्तावेजी आकड़ें भी इसमें दर्ज है. इसके लिए मंडल के वाणिज्य कर्मियों को आईडी एवं पासवर्ड उपलब्ध कराया जा रहा है. इस पहल के लिए डीआरएम ने सीनियर डीसीएम सरस्वती चंद्र और डीसीएम प्रसन्न कुमार को बधाई दी है.

Spread the love

Latest

You May Also Like

रेलवे यूनियन

रेलवे बोर्ड के साथ AIRF के PNM में ट्रैकमेन को 4200 ग्रेड पे देने और अप्रेंटिसों की GM प्रक्रिया से बहाली का प्रस्ताव क्वार्टरों...

रेलवे न्यूज

Patna. डेहरी रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल ने चेकिंग के दौरान एक युवक के पास से 15 लाख रुपए नकदी पकड़ा है. आरपीएफ...

रेलवे न्यूज

पेंशन को लेकर डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट घर बैठे जमा कर सकते है सेवानिवृत्त कर्मी : श्रीमती अनु गुप्ता  Ahmedabad.  इंडियन रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन, भावनगर...

रेलवे न्यूज

Lucknow. मुंबई एलटीटी एसी एक्सप्रेस में 16 अप्रैल 2023 की रात पुलिस के दो जवानों के बेटिकट होने पर जुर्माना करने वाले मुंबई सीएसटीएम...