आगरा. नये वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधन हरिकेश मोर्या ने आगरा मंडल का प्रभार संभाल लिया है. उनके प्रभार संभालने के बाद उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ, आगरा मण्डल टीम ने शिष्टाचार मुलाकात कर उनका स्वागत किया और कर्मचारियों की समस्याओं पर बात भी की. संघ के प्रतिनिधिमंडल में हरि बल्लभ दीक्षित, बंशी बदन झा, एसडी पाण्डेय, अर्जुन सेन, धर्मेन्द्र चौधरी, अजय कुमार एवं रमन कुमार उपस्थित रहे.
