Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

देश-दुनिया

आगरा : नये सीनियर डीएसटी योगेश कुमार मित्तल ने संभाला प्रभार, आईआरएसटीएमयू ने किया स्वागत

रेलहंट ब्यूरो

योगेश कुमार मित्तल ने आगरा रेल मंडल के नये सीनियर डीएसटी का प्रभार संभाल लिया है. प्रभार लेने के बाद सीनियर डीएसटी (समन्वय) योगेश कुमार मित्तल का इंडियन रेलवे सिग्नल एंड टेलीकम्युनिकेशन मेंटेनर्स यूनियन #IRSTMU ने स्वागत किया. रेलमंडल के पूर्व सीनियर डीएसटी विनय कुमार प्रजापति की प्रतिनियुक्ति जहाजरानी मंत्रालय में डिप्यूटेशन पर की गयी है.

योगेश मित्तल ने यूनियन की टीम के साथ बातचीत में रेलमंडल की विभिन्न समस्याओं और कर्मचारियों की आवश्यकताओं को समझा. उन्होंने सभी समस्याओं के समाधान का पूरा भरोसा यूनियन को दिलाया. इस मौके पर यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बीएल मीणा के अलावा आगरा मंडल के ईदगाह से अमित कुमार, ललित कुमार मीणा एवं शशिकांत मीणा आदि मौजूद थे. सीनियर डीएसटी के साथ चर्चा में यूनियन की ओर से सेफ्टी शू, रेनकोट और गुणवत्ता वाले टूल्स की मांग की गयी.

इसके अलावा 25% LDCE कोटा के तहत हेल्पर से TCM एवं ESM के लिए जल्द से जल्द से नोटिफिकेशन निकलवाने का अनुरोध भी किया गया. यूनियन नेताओं के अनुसार IRSTMU की पहल का ही असर है कि रेलवे में पहली बार NCR के प्रयागराज तथा झांसी मंडल के अलवा पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल में इसकी अधिसूचना जारी की गयी. यूनियन ने बताया कि महत्वपूर्ण प्रमोशन ईएसएम/टीसीएम ग्रेड 3 से ग्रेड 2 सिग्नल एवं टेलीकॉम विभाग का रुके हुआ है एवं Grade-2 से ग्रेड वन तथा ग्रेड वन से एमसीएम के प्रमोशन भी जल्द से जल्द करने का अनुरोध सीनियर डीएसटी से किया गया. श्री मित्तल ने यूनियन को आश्वस्त किया कि वह जल्द ही सीनियर डीपीओ से बात कर कर्मचारियों की समस्याओं को हल करने का प्रयास करेंगे.

Spread the love

Latest

You May Also Like

रेलवे यूनियन

रेलवे बोर्ड के साथ AIRF के PNM में ट्रैकमेन को 4200 ग्रेड पे देने और अप्रेंटिसों की GM प्रक्रिया से बहाली का प्रस्ताव क्वार्टरों...

रेलवे न्यूज

Patna. डेहरी रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल ने चेकिंग के दौरान एक युवक के पास से 15 लाख रुपए नकदी पकड़ा है. आरपीएफ...

रेलवे न्यूज

Lucknow. मुंबई एलटीटी एसी एक्सप्रेस में 16 अप्रैल 2023 की रात पुलिस के दो जवानों के बेटिकट होने पर जुर्माना करने वाले मुंबई सीएसटीएम...

रेलवे न्यूज

Kharagpur. दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर डिवीजन में रविवार की मालगाड़ी के ब्रेक में चाकू लेकर एक व्यक्ति घुस आया. उसने गार्ड को बंधक...