लौहनगरी के मानगो डिमना रोड में दोसा हाउस का शुभारंभ 12 जुलाई को किया गया. इस मौके पर संचालक संजय प्रसाद ने बताया कि उनके यहां संपूर्ण सफाई व उच्च गुणवत्ता का ख्याल रखते हुए सभी प्रकार के साउथ इंडियन डिश उपलब्ध कराये जायेंगे. होम डिलेवरी की सुविधा नि:शुल्क होगी और लोगों को दूसरी रियायतें भी उपलब्ध करायी जायेगी. इसके लिए वाट्सएप नंबर 8825329500 पर संपर्क किया जा सकता है. दोसा हाउस में इडली, सभी प्रकार के दोसा, उपमा, बड़ा आदि वाजिब दर पर उपलब्ध होगा.