Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

रेलवे यूनियन

सिग्नल और टेलीकाम विभाग के तकनीशियनों को मिलेंगे अत्याधुनिक टूल्स : ADSTE/रायबरेली

सिग्नल और टेलीकाम विभाग के तकनीशियनों को मिलेंगे अत्याधुनिक टूल्स : ADSTE/रायबरेली
  • प्रयाग संगम स्टेशन पर IRSTMU ने संरक्षा संगोष्ठी का किया आयोजन 

PRAYAG SANGAM. इंडियन रेलवे एस एडं टी मैंटेनरर्स यूनियन (IRSTMU)  की ओर से प्रयाग संगम स्टेशन पर आयोजित संरक्षा संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित सहायक मंडल सिगनल एवं टेलीकाम इंजीनियर(ADSTE), रायबरेली बीएन त्रिपाठी ने कहा कि सभी सिग्नल और टेलीकाम तकनीशियनों के टूल्स का स्टैन्डराजेशन किया जायेगा. उन्होंने ने कहा कि आने वाले समय में सिगनलिंग उपकरणों को टेलीकाम की नई-नई तकनीकों के माध्यम से ही चलाया जाएगा.

रेलवे इसके लिए LTE Technology का विकास कर रही है. आने वाले कुछ समय में कैब सिगनलिंग ही भारतीय रेलवे की पहचान बनने जा रही है और इन सभी में सिगनल और टेलीकाम विभाग के कर्मचारियों का योगदान भारतीय रेलवे को स्वर्णिम भविष्य की ओर ले जाएगा. जिस प्रकार भारतीय रेलवे सिगनलिंग सिस्टम को अत्याधुनिक बनाने के लिए कटिबद्ध हैं ठीक उसी प्रकार हम सिगनल और टेलीकाम विभाग के कर्मचारी हर संभव योगदान देने के लिए कटिबद्ध हैं.

सिग्नल और टेलीकाम विभाग के तकनीशियनों को मिलेंगे अत्याधुनिक टूल्स : ADSTE/रायबरेली

सेफ्टी सेमिनार में उपस्थित अधिकारी व यूनियन के पदाधिकारी

इसी क्रम में हमें सिगनल और टेलीकाम तकनीशियनों के टूल्स का स्टैन्डराजेशन करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि हमारे सिगनल और टेलीकाम विभाग के तकनीशियनों को हर प्रकार की नई-नई तकनीक के उपकरणों के इंस्टालेशन, अनुरक्षण एवं फेलियर को ठीक करने में किसी भी प्रकार की कोई तकलीफ नहीं हो. इसके अलावा सिगनल और टेलीकाम ट्रेनिंग सेंटर को भी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किये जाने की आवश्यकता है एवं सभी प्रकार की नई तकनीक के उपकरणों की ट्रेनिंग की व्यवस्था की जानी चाहिए.

IRSTMU के लखनऊ मंडल सचिव राम कुमार वर्मा ने कहा कि अभी कुछ दिनों से हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन कुमार तथा राष्ट्रीय महासचिव आलोक चन्द्र प्रकाश सिगनल और टेलीकाम विभाग के सहायकों/हेल्परों को वर्षों से प्रमोशन नहीं मिल पा रहा है अतः जल्द से जल्द 25% LDCE के लिए नोटिफिकेशन रेलवे बोर्ड से जारी किया जा सके के लिए रेलवे बोर्ड के कई अधिकारियों तथा मान्यता प्राप्त युनियनों के शीर्ष नेताओं से लगातार मुलाकात कर रहे हैं ताकि इस समस्या का समाधान निकल सके.

सिग्नल और टेलीकाम विभाग के तकनीशियनों को मिलेंगे अत्याधुनिक टूल्स : ADSTE/रायबरेली

सेफ्टी सेमिनार में उपस्थित एस एंड टी की टीम

सिगनल और टेलीकॉम विभाग में बढ़ती तकनीक के साथ बढ़ते वर्कलोड के बीच स्टाफ की समस्या से जुझ रहा है, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राम बदन ने सिगनल और टेलीकॉम विभाग में स्टाफ की कमी की समस्या को मंच पर रखा. IRSTMU के लखनऊ मण्डल अध्यक्ष सोभनाथ सिंह ने आर्टेशियनों को ड्रेस अलाउंस तथा सेफ्टी आइटम नहीं दिये जाने के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया. IRSTMU के लखनऊ मंडल के कोषाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह ने सिगनल और टेलीकाम विभाग में नवनियुक्त सहायकों/हेल्परों की इनिशियल ट्रेनिंग दिये जाने की मांग रखी.

कहा कि सभी विभाग के नवनियुक्त ग्रुप डी स्टाफ को नियुक्ति से पूर्व इनिशियल ट्रेनिंग दिये जाने का प्रावधान है पर हमारे सिगनल और टेलीकाम विभाग के कर्मचारियों के साथ बहुत बड़ा सौतेला व्यवहार किया जा रहा है.

इस संरक्षा संगोष्ठी में शामिल होने के लिए सभी सिगनल और टेलीकाम विभाग के कर्मचारी साथियों को तौशीफ हुशैन एसएसई सिग्नल/प्रयाग ने धन्यवाद दिया और कहा कि सभी सिगनल और टेलीकाम विभाग के कर्मचारियों को संरक्षित और सुरक्षित रेल परिचालन के साथ-साथ खुद की भी संरक्षा और सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए. इस अवसर पर श्री सौरभ सिंह, जे ई सिगनल, प्रयाग भी उपस्थित रहे.

Spread the love
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest

You May Also Like

न्यूज हंट

इंजीनियरिंग में गेटमैन था पवन कुमार राउत, सीनियर डीओएम के घर में कर रहा था ड्यूटी  DHANBAD. दो दिनों से लापता रेलवे गेटमैन पवन...

रेल यात्री

PATNA.  ट्रेन नंबर 18183 व 18184 टाटा-आरा-टाटा सुपरफास्ट एक्सप्रेस आरा की जगह अब बक्सर तक जायेगी. इसकी समय-सारणी भी रेलवे ने जारी कर दी है....

न्यूज हंट

बढ़ेगा वेतन व भत्ता, जूनियनों को प्रमोशन का मिलेगा अवसर  CHAKRADHARPUR.  दक्षिण पूर्व रेलवे के अंतर्गत चक्रधरपुर रेलमंडल पर्सनल विभाग ने टिकट निरीक्षकों की...

न्यूज हंट

CHAKRADHARPUR. भारतीय रेलवे में ट्रैफिक सेवा ‘B’ ग्रुप के 53 अधिकारियों को जे ग्रेड मिला है. इसमें चक्रधरपुर रेल मंडल के डीसीएम देवराज बनर्जी भी...